herzindagi
image

Lehenga Shades For Brides: लाल-पीला हुआ पुराना, 2026 में शादी को यादगार बनाने के लिए चुनें ये लेटेस्‍ट लहंगा शेड्स

शादी-ब्याह हर क‍िसी की लाइफ का खास पल होता है। शादी का सीजन आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है। आज की दुल्हनें फैशन के साथ-साथ स्टाइल का भी ज्‍यादा ध्‍यान रखती हैं। ऐसे में आप नए शेड्स का लहंगा बनवा सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्‍ट शेड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 15:34 IST

शादी हर क‍िसी के ल‍िए बहुत खास पल होता है। मह‍िलाएं तो खासकर मेकअप और शादी के जोड़े को लेकर ज्‍यादा ध्‍यान देती हैं। हमारे यहां भारत में शादी के मौके पर ज्‍यादातर लाल और पीले रंगों का ही इस्‍तेमाल होता है। ये दोनों ही रंग शुभ माने जाते हैं। आज भी छोटे शहरों में ज्‍यादातर दुल्‍हनें इन्‍हीं रंगों का जोड़ा पहनती हैं। हालांक‍ि, मेट्रो स‍िटीज में अब हर तरह के लहंगे पहने जाते हैं।

ऐसे में अगर आप 2026 में शादी करने वाली हैं तो हम आपको कुछ लेटेस्‍ट शेड्स द‍िखाने जा रहे हैं। ये आपके लुक को भी न‍िखारेंगे, साथ ही तस्‍वीरें भी अच्‍छी आएंगी और इससे आपकी शादी यादगार बन जाएगी। आइए देखते हैं -

रस्टी ऑरेंज और मस्टर्ड कलर का कमाल

unique lehenga shades

अगर आप रेड कलर से हटकर कुछ नया और क्लासी पहनना चाहती हैं, तो ये रस्टी ऑरेंज या मस्टर्ड शेड आपके लिए परफेक्‍ट रहेगा। 2026 में इस तरह के अर्थी टोन्स (Earth-toned) काफी ट्रेंड में रहने वाले हैं। इस लहंगे की सबसे बड़ी खासि‍यत इसका ट्रेडिशनल और मॉडर्न मिक्स लुक है। ये शेड्स हर स्किन टोन पर न‍िखर जाएगा। दिन हो या रात, दोनों तरह की शादियों में बहुत रॉयल लगता है। आप इसके साथ कंट्रास्ट में मरून या वाइन कलर का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image Credit- Pinterest/ShaadiWish Indian Wedding Planning

यह भी पढ़ें- Winter Style Guide: शॉल को स्टाइलिश तरीके से ऐसे करें कैरी, हर आउटफिट में लगेंगी गॉर्जियस

डस्टी पिंक और ओल्ड रोज का रॉयल लुक

unique lehenga shades (1)

आजकल की दुल्हनें लाल-पीले की जगह डस्टी पिंक या ओल्ड रोज जैसे कलर्स पसंद कर रही हैं। ये शेड बहुत ही रॉयल फील देता है। अगर आपकी शादी रात की है, तो इस पर हुआ हैवी गोल्डन वर्क और पीकॉक मोटिफ्स आपको किसी प्र‍िंसेस जैसा लुक देंगे। आप इसके साथ सिल्वर या डायमंड ज्वेलरी पहन सकती हैं।

Image Credit- Pinterest/Guruprem by Anil Dave

मॉव पिंक और विंटेज ग्रेस रहेगा परफेक्‍ट

unique lehenga shades (2)

अगर आप सोबर और क्लासिक लुक चाहती हैं, तो ये मॉव पिंक (Mauve Pink) शेड एकदम परफेक्ट है। इस लहंगे पर बारीक गोटा-पट्टी और शीशे का काम बहुत बारीकी से क‍िया गया है। अगर आप इसे पहनती ह‍ैं तो आपको रॉयल लुक‍ म‍िलेगा। 2026 में दुल्हनें ऐसे सॉफ्ट कलर्स को ज्यादा तवज्जो देंगी जो आंखों को सुकून दें।

Image Credit- Pinterest/smile!

मरून और डार्क ग्रीन का रॉयल कॉम्‍ब‍िनेशन

unique lehenga shades (3)

अगर आप अपनी शादी में एक रॉयल क्वीन जैसा लुक चाहती हैं, तो मरून और डार्क ग्रीन का ये कॉम्बिनेशन सबसे बेस्‍ट रहने वाला है। इस लहंगे पर की गई हैवी जरदोजी और हाथ की कढ़ाई इसे विंटेज लुक दे रही है। 2026 में इस तरह के गहरे रंग फिर से ट्रेंड में लौटेंगे। ये शेड रात की शादी और वेडिंग फोटोशूट के लिए सबसे बेहतरीन है।

Image Credit- Pinterest/Anushka

यह भी पढ़ें- ठंड में भी दिखें ग्रेसफुल! इस बार ट्राई करें ये 5 बेस्ट विंटर सूट, जो रखेंगे आपको गर्म और स्टाइलिश

डल गोल्ड और रेड का क्लासी लुक

unique lehenga shades (4)

ये डल गोल्ड लहंगा उन ब्राइड्स के लिए है जो पूरी तरह रेड नहीं पहनना चाहती हैं। इसके साथ रेड कलर का दुपट्टा एक ट्रेड‍िशनल टच भी दे रहा है। पूरे लहंगे पर हैवी कढ़ाई की गई है। इससे इसे एक रॉयल लुक मिल रहा है। मॉडर्न और ट्रेडिशनल का ये मिक्स स्टाइल 2026 की शादियों के लिए परफेक्ट है।

Image Credit- Pinterest/Muskan

तो अगर आप भी नए शेड्स का लहंगा अपनी शादी में पहनना चाहती हैं तो ये कलर्स आपके ल‍िए बेस्‍ट हो सकते हैं। इससे आपको रॉयल लुक भी म‍िलेगा, साथ ही आप सबसे खूबसूरत भी लगेंगी।   

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।