धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की अदाओं की दुनिया दीवानी है। बॉलीवुड में लंबे समय तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद माधुरी आजकल टीवी के कई रिएलिटी शोज में नजर आती हैं। माधुरी दीक्षित का ग्लैमर ऐसा है कि आज भी महिलाएं उनकी खूबसूरती की दीवानी हैं। माधुरी दीक्षित जिस भी शो में जाती हैं, उनकी ड्रेसेस खासतौर पर ट्रडीशनल ड्रेसेस काफी खूबसूरत लगती हैं। आजकल शादियों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, अगर आप किसी शादी में शामिल होने जा रही हैं तो स्टाइलिश दिखने के लिए माधुरी दीक्षित से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। माधुरी दीक्षित की साड़ियां तो खूबसूरत होती ही हैं, उनके ब्लाउज डिजाइन भी कमाल के होते हैं। ब्लाउज में किस तरह के पैटर्न अपनाए जा सकते हैं और किस तरह से उन्हें साड़ियों के साथ मिक्स एंड मैच किया जा सकता है, इस बारे में जानकारी हासिल करके महिलाएं अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं। ये चीजें माधुरी दीक्षित के साड़ी वाले लुक से बखूबी समझी जा सकती हैं। तो आइए देखते हैं उनके 6 ऐसे ब्लाउज डिजाइन, जिनसे वेडिंग फंक्शन में बढ़ जाएगी आपकी शान-
इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित की इन 5 खूबसूरत इयरिंग्स से लीजिए इंस्पिरेशन
अगर आप चाहती हैं कि आपका ब्लाउज बिल्कुल अलग दिखे तो आप उसे अलग से स्टिच करा सकती हैं। यहां माधुरी दीक्षित ने customised hand embroidery वाला ब्लाउज georgette saree के साथ पहना है। bobocalcutta के इस ब्लाउज के साथ पिंक कलर की उनकी साड़ी वाइब्रेंट लुक दे रही है। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों में डिजाइनर ब्लाउज पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Fab Dadu Women's Orange Phantom Silk Blouse With Round Neck, जिसकी M.R.P. ₹1,999.00 है, लेकिन डील के तहत यह आपको सिर्फ ₹1,099.00 में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: देखिए धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के 7 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स
अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में हर किसी की निगाहें आप पर हों तो आप ब्लाउज डिजाइन के लिए बिल्कुल अलग डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। माधुरी दीक्षित का यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनीक है। Illusion neckline वाले blouse में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दो प्रयोग एक साथ किए हैं। उन्होंने Illusion neck और डिजाइनर बैक को एक साथ दिखाने की कोशिश की है। इस ड्रेस में माधुरी दीक्षित की खूबसूरती देखते ही बनती है।
यह विडियो भी देखें
माधुरी दीक्षित ने 'झलक दिखलाजा' शो में यह नेट वाला सिल्क लहंगा पहना था। इस लहंगे के साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था, जिसकी स्लीव्स नेट की थीं। इस लुक में माधुरी दीक्षित काफी एलिगेंट लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ उनके गले में नजर आ रही मोतियों की माला भी काफी सुंदर लग रही है।
माधुरी दीक्षित पिछले दिनों मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्ड Fringe Tassel Top के साथ येलो कलर की self sparkle Saree में नजर आईं। इस कॉम्बिनेशन में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। अगर आप वेडिंग में शामिल होने के लिए यूनीक लुक चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित के इस ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ग्रीन कलर हमेशा ही आखों को बहुत सुकून देता है। यहां माधुरी दीक्षित ने भागलपुरी फेब्रिक वाली ऑलिव ग्रीन साड़ी पहनी है और उसके साथ मेंहदी हरे रंग का फुल स्लीव ब्लाउज पहना है, जिसमें गले पर साड़ी के बॉर्डर से मैचिंग वाली खूबसूरत एंब्रॉएड्री नजर आ रही है। इस लुक के साथ माधुरी दीक्षित के गोल्डन झुमके और खुले बाल भी खूबसूरत लग रहे हैं।
माधुरी दीक्षित ने यहां रेड और ब्लैक कलर की embroidery वाली net saree पहनी हुई है, जिस पर zardosi का काम बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस साड़ी के साथ माधुरी ऑरेंजिश ने साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज सिंपल है, लेकिन साड़ी के साथ इसकी पेयरिंग बहुत अच्छी लग रही है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।