फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ आए एक साथ

सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर साथ में चल पड़े हैं और इस बार इन्हें कोई और नहीं बल्कि फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा साथ में लेकर आए हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-03, 13:31 IST
salman katrina manish malhotra fashion show article

सलमान खान और कैटरीना कैफ के प्यार के चर्चे किसी से छिपे नहीं हैं लेकिन ये एक्स लवर्स ब्रेकअप के बाद भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। देश के सबसे मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुम्बई में फैशन शो किया जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे। हाल ही में फिल्म धड़क से लाइमलाइट में आए ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान, मौनी रॉय, लारा दत्ता, भूमि पड़नेकर जैसी कई बड़ी एक्ट्रेस इस फैशन शो के स्पेशल गेस्ट रहे।

salman khan katrina kaif fashion show

सलमान खान फैशन शो के रैम्प पर कैटरीना कैफ के साथ रैम्प पर वॉक कर रहे थे तो उन्हें रैम्प पर पारसियन अवतार में देखने के लिए उनका पूरा लेडी गैंग भी फैशन शो में मौजूद था।

salman khan girl gang sangeeta daisy iulia fashion show

संगीता बिजलानी, डेज़ी शाह के अलावा इन दिनों सलमान खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड इयूलिया वैंटूर भी इस फैशन शो में मौजूद थी। इयूलिया वैंटूर साड़ी पहनकर पहुंची जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही थी।

salman khan fashion show manish malhorta

सलमान खान ब्लैक कलर की पारसियन स्टाइल शेरवानी पहनकर रैम्प पर चले। उनका ये बेहद स्टाइलिश तो था ही लेकिन उससे भी स्टाइलिश थी उनकी रैम्प वॉक।

katrina kaif manish malhotra fashion show

कैटरीना कैफ ने फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का केप स्टाइल लहंगा पहनकर रैम्प वॉक किया। हेयर स्टाइल की बात करें तो राउंड सोफ्ट कर्ल है और इस लुक को उन्होंने ड्यू मेकअप और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कम्पलीट किया। वैसे आज भी फैंस सलमान और कैटरीना कैफ को एक साथ देखना पसंद करते हैं।

salman khan iulia ventur fashion show manish malhotraखबरों की मानें तो इन दिनों सलमान खान इयूलिया वैंटूर को डेट कर रहे हैं और रैम्प पर सलमान खान को पारसियन लुक में वॉक करते देखने के लिए उनकी लेडी लव भी इस फैशन शो में मौजूद थी। ईयूलिया ने भी मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP