होटल रूम में घुसते ही सताता है हिडेन कैमरे का डर? स्मार्टफोन से मिनटों में ऐसे करें चेक

घूमना हर किसी को बहुत पसंद होता है, लेकिन सफर पर निकलने से पहले कई लोगों के मन में होटल के कमरे में रुकने को लेकर एक डर रहता है। डर इस बात का होता है कि कहीं कमरे में छिपा हुआ कैमरा तो नहीं लगा होगा या कोई हमारी रिकॉर्डिंग तो नहीं कर लेगा? ऐसी चिंता से बचने के लिए, आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
worried about hidden cameras in your hotel room check in minutes using your smartphone

सफर करना हर किसी को पसंद तो होता है, लेकिन दिमाग में हमेशा एक चिंता बनी रहती है कि होटल कैसे होगा या जहां स्टे करना है वहां क्या प्राइवेसी होगी या नहीं? आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें कमरे के अंदर हिडेन कैमरा लगा होता है और लोंगो को पता भी नहीं होता है। हालांकि, आजकल सोशल मीडिया के जमाने में कुछ टेकी इसका पता लगाने के लिए स्मार्ट तरीके अपना रहे हैं। आपको बता दें कि एक सर्वे के मुताबिक, हर 4 में से 1 यात्री ने अपने स्टे की जगह पर छिपे हुए कैमरे पाए हैं। ये कैमरे आमतौर पर आपकी नजरों के सामने होते हैं, लेकिन ऐसी चीजों में छिपा दिए जाते हैं कि आपका ध्यान नहीं जा पाता है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको स्मार्टफोन की मदद से मिनटों में हिडेन कैमरे की जांच करने का तरीका बता रहे हैं।

छिपे कैमरे को पकड़ने के लिए अपने मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल करें

आपको बता दें कि ज्यादातर हिडेन कैमरे रात में भी रिकॉर्डिंग करने के लिए इन्फ्रारेड लाइट का इस्तेमाल करते हैं। इस लाइट को आप अपनी आंखों से नहीं देख सकते हैं, लेकिन आपके स्मार्टफोन का कैमरा इसे आसानी से पकड़ सकता है। हम आपको आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप कमरे में छिपे हुए कैमरा को ढूंढ लेंगे।

Hotel room hidden camera

  • सबसे पहले कमरे की सभी लाइट्स बंद कर दें और खिड़कियों पर पर्दे डाल दें और पूरे कमरे में अंधेरा कर दें।
  • फिर, अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरे को ऑन करें और धीरे-धीरे कैमरे को पूरे कमरे में घुमाएं। खासतौर पर स्मोक डिटेक्टर, घड़ी, लैंप, एयर वेंट, चार्जर प्वाइंट, टिशू बॉक्स और मिरर आदि के पास जरूर स्कैन करें।
  • अगर आपको स्क्रीन पर छोटे लाल, बैंगनी या गुलाबी रंग के डॉट्स दिखाई देने लगे, तो समझ जाइएगा कि वहां IR LED लाइट लगी है।
  • जब आप फोन कैमरे को जलाकर चमकाते हैं, तो हिडेन कैमरे के लेंस पर रोशनी रिफ्लेक्ट करती है और वह चमकने लगता है।

फ्लैशलाइट से कैसे पकड़ें छिपे कैमरे का लेंस?

कैमरे का लेंस आमतौर पर छोटे शीशे की तरह होता है और रोशनी को वापस रिफ्लेक्ट करता है। इसलिए आप अपने स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट की मदद से इन लेंसों को आसानी से पहचान सकते हैं।

  • इसके लिए आपको कमरे की सभी लाइट्स को बंद करना होगा और पूरा अंधेरा कर देना होगा।
  • फिर, फोन के फ्लैशलाइट को ऑन करना होगा और उसकी रोशनी को धीरे-धीरे पूरे कैमरे में घुमाना होगा।
  • यदि किसी जगह से रोशनी चमककर वापस लौटती है या कोई चमकीला प्वाइंट दिखाई देता है, तो वहां कैमरा हो सकता है।

RF सिग्नल से कैसे पहचानें छिपे हुए कैमरे?

आमतौर पर कुछ हिडेन कैमरे वाई-फाई या किसी वायरलेस रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए वीडियो या डेटा ट्रांसफर करते हैं। RF डिटेक्टर एक छोटा-सा डिवाइस होता है, जो छिपे कैमरों और रिकॉर्डिंग डिवाइस द्वारा भेजे जा रहे सिग्नल को पकड़ लेता है। अगर आप बहुत ज्यादा यात्रा करते हैं और आपको शक बना रहता है, तो आप RF डिटेक्टर खरीद सकते हैं।

Spy camera detection hotel

  • इसको इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कमरे में पूरा अंधेरा करना होगा और फिर RF डिटेक्टर को ऑन करना होगा।
  • फिर आपको स्विच बोर्ड, स्मोक डिटेक्टर, अलार्म घड़ी, लैंप, पंखे, फोटो फ्रेम या मिरर आदि जगहों पर जाकर स्कैन करें।
  • अगर कोई हिडेन कैमरा लगा या रिकॉर्डिंग डिवाइस लगी है, तो RF डिटेक्टर बीप की आवाज करने लगेगा।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP