आज के समय में महिलाओं का कई जॉब सेक्टर में दबदबा बना हुआ है। अपनी मेहनत और लगन से महिलाओं ने कई सारे जॉब सेक्टर में अपनी पहचान बनाई है। कई सारी चुनौतियों होने के बावजूद महिलाएं अपने सामने उन चुनौतियों को टिकने नहीं देती हैं और अपने हुनर से हर क्षेत्र में आगे की ओर बढ़ती जा रही हैं। अगर आप भी अपने करियर में ऊंचाइयां पाना चाहती हैं तो हम आपको इस लेख टॉप जॉब सेक्टर बताएंगे जिसमें आप भी अपना करियर बना सकती हैं।
पब्लिक रिलेशन सेक्टर में बनाएं अपना करियर
अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं तो आप इस सेक्टर में अपना करियर बना सकती हैं। इसके लिए आपको पीआर या फिर पीआर एंड एडवरटाइजिंग में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना होगा। कई सारी कंपनियां आज के समय में पीआर जॉब पोजिशन के लिए लोगों को सेलेक्ट कर रही हैं।
आपको बता दें कि अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहती हैं तो आपको पीआर में भी किसी सरकारी विभाग में नौकरी मिल सकती है। यह सेक्टर एक क्रियेटिव सेक्टर है जिसके लिए आपको क्रिएटिव भी बोना पड़ेगा और डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से भी आप कई तरह से अपने कॉन्सेप्ट को क्लियर कर सकती हैं और फिर इस सेक्टर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Business Ideas : सिर्फ 10 हजार रुपये में शुरू करें ये साइड बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
नर्सिंग का चुनें प्रोफेशन
आप अपना करियर मेडिकल फील्ड में बना सकती हैं इसके लिए आप नर्सिंग की फील्ड में भी अपना अच्छा करियर बना सकती है। आपको हॉस्पिटल में मरीज की हेल्थ को मॉनिटर करने के साथ-साथ उनका ख्याल रखना होगा और मरीज को उसकी हेल्थ से जुड़ी हुई चीजों को भी ध्यान रखना होता है। अगर आपको इस फील्ड में अपना करियर बनना है तो आप किसी अच्छे कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर सकती हैं और उसके बाद हॉस्पिटल में इस सेक्टर के लिए जॉब में अप्लाई कर सकती हैं।
आप एएनएम यानी ऑग्जिलरी नर्सिंग एंड मिडवाइफ का कोर्स कर सकती हैं और फिर आप जीएनएम यानी जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ का कोर्स भी कर सकती हैं। यह जॉब महिलाओं के लिए एक रिस्पेक्टफुल जॉब मानी जाती है और इस जॉब में आपको सैलरी भी अच्छी मिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें-घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप ले सकती हैं इन Business Ideas की मदद
एचआर की जॉब
आप चाहे तो एचआर यानी ह्यूमन रिसोर्स में भी अपना करियर बना सकती हैं। आपको बता दें कि कई कंपनियों में एचआर का रोल सबसे अहम होता है। यह जॉब पाने के लिए आप मैनेजमेंट का कोर्स कर सकती हैं और उसके बाद एमबीए मास्टर डिग्री कर सकती हैं।
इसके अलावा कुछ डिग्री और डिप्लोमा कोर्स ग्रेजुएशन लेवल पर भी इस सेक्टर से जुड़े हुए हैं जिसमें आप पढ़ाई करके अपना करियर इस फील्ड में बना सकती हैं। यह महिलाओं के लिए टॉप जॉब में से एक मानी जाती है।
शिक्षण क्षेत्र में बनाएं अपना करियर
आप टीचिंग यानी शिक्षण के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकती हैं। कई महिलाएं इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। आपकी क्वालिफिकेशन के आधार पर इस सेक्टर में आपको नौकरी मिलती है। आपको बता दें कि शिक्षण क्षेत्र में जॉब बहुत रिस्पेक्टफुल भी मानी जाती है और इसके लिए आप टीजीटी या फिर पीजीटी प्रोफाइल के हिसाब से अपना करियर चुन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Jobs for Women : मेल को नहीं फीमेल वर्कर्स को दे रही हैं ये कंपनियां नौकरी
इसके अलावा आप अस्सिटेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की प्रोफाइल के लिए भी शिक्षण संस्थानों में अप्लाई कर सकती हैं और अपने करियर में आगे बढ़ सकती हैं।
इन सभी टॉप जॉब सेक्टर में आप अपना करियर बना सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों