herzindagi
course for working people

नौकरी के साथ-साथ करें ये कोर्स, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

What Courses We Can Pursue With Job: नौकरी के साथ-साथ आप ढेर सारे कोर्स कर सकते हैं।&nbsp; इन कोर्स को ककवने पर आपको अच्छी नौकरी और सैलरी मिलने में भी मदद मिलेगी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-14, 12:40 IST

What Courses We Can Pursue Along With Job: अक्सर जब हमारी नौकरी लग जाती है, तो हम पढ़ाई बंद कर देते हैं। ऐसा करने पर हमें एक्सपिरीयंस तो मिलता है। लेकिन हमारे अंदर पढ़ाई करने और नया सीखने की आदत कही ना कही खत्म हो जाती है। ऐसे में आप ऑफिस के साथ-साथ ही कुछ कोर्स कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें इन कोर्स के बारे में। 

नौकरी के कोर्स करने के फायदे 

What Courses We Can Pursue Along With Job

नौकरी के साथ-साथ कोर्स करने का फायदा है कि आप खुद के लिए समय निकाए पाएंगे। कुछ नया सीख पाएंगे। अपने रिज्यूमे को स्ट्रांग बना पाएंगे। साथ ही इससे आपकी स्किल्स में भी इजाफा होगा। 

इसे भी पढ़ेंः इन टिप्स को अपनाकर चुनें बेस्ट ऑनलाइन कोर्स

टीम मैनेजमेंट का कोर्स क्यों जरूरी है? 

चाहे आप किसी क्षेत्र में भी काम करें लीडरशिप क्वालिटी का होना जरूरी है। बहुत बार लोग अपना काम तो अच्छे से कर लेते हैं, लेकिन टीम के अन्य कामों को संभालने में असर्मथ रहते हैं। ऐसे में ग्रो होने की संभावना कम हो जाती है। 1 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक का टीम मैनजमेंट का यह कोर्स आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। 

इंग्लिश लर्निंग कोर्स 

आज के समय में इंग्लिश आना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप इंग्लिश लर्निंग कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने पर आप पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ में काफी मदद पा लेंगे। इंग्लिश लर्निंग कोर्स आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 

Best Short Term Courses with Job Opportunities

जरूरी नहीं है कि सिर्फ मार्केटींग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को ही इस कोर्स की जरूरत होती है। आजकल डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में बहुत स्कॉप है। ऐसे में जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइन जॉब कर और खुद को दूसरों से अलग बनाने के लिए यह कोर्स कर सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंः महिलाएं इन 5 सस्ते और बेहतरीन कोर्स से बना सकती हैं करियर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।