WhatsApp पर अब ग्रुप चैटिंग हुई मजेदार, जानें इस जबरदस्त फीचर को इस्तेमाल करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

व्हाट्सएप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है, जो लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इसी कड़ी में, ग्रुप चैटिंग को और भी मजेदार और आसान बनाने के लिए एक जबरदस्त अपडेट एक बार फिर आया है और वह है- वॉयस चैट। आइए, इस आर्टिकल में व्हॉट्सऐप के इस फीचर और इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताते हैं।
image

अब ग्रुप कॉल की तरह घंटों रिंग बजने का इंतजार नहीं करना होगा और न ही यह हर किसी को नोटिफिकेशन भेजकर परेशान करेगा। दरअसल, यह एक 'ऑडियो हैंगआउट' जैसा है, जहां आप जब चाहें तब लोगों से जुड़ सकते हैं और बिना किसी डिस्टर्बेंस के जब चाहें बाहर निकल सकते हैं। यह फ़ीचर खासकर बड़े ग्रुप्स के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन अब यह सभी ग्रुप साइज के लिए उपलब्ध है। तो चलिए, जानते हैं इस कमाल के फीचर को इस्तेमाल करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और समझते हैं कि यह कैसे आपकी ग्रुप चैटिंग को दिलचस्प बनाने जा रहा है।

व्हॉट्सऐप का नया वॉयस चैट फीचर क्या है?

whatsapp new feature

व्हाट्सएप का एक नया ऑडियो-ओरिएंटेड वॉयस चैट फीचर आया है, जो ग्रुप्स में बातचीत को और भी आसान बनाने में मददगार होता है है। यह नॉर्मल ग्रुप कॉल से इस मायने में अलग है कि इसमें कॉल करने पर हर किसी को रिंग नहीं जाती है। इसके बजाय, यह ग्रुप चैट में एक एक्टिव चैट बबल बनाता है, जिससे सदस्य जब चाहें जुड़ सकते हैं और बातचीत में शामिल हो सकते हैं। यह ठीक वैसे ही है जैसे किसी कमरे में लोग बातचीत कर रहे हों और आप कभी भी उसमें शामिल हो सकती हैं।

वॉयस चैट फीचर का इस्तेमाल करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस क्या है?

यह फीचर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में उपलब्ध है। सुनिश्चित करें कि आपका व्हाट्सऐप ऐप अपडेटेड हो।

  • स्टेप 1: वॉयस चैट शुरू करने के लिए सबसे पहले उस व्हाट्सएप ग्रुप चैट को खोलें, जिसमें आप वॉयस चैट शुरू करना चाहती हैं।
  • स्टेप 2: वॉयस चैट आइकन पर टैप करें- स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में, आपको एक वेव आइकन (वाई-फाई सिग्नल जैसा दिखता है लेकिन वॉयस का प्रतीक है) दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करें।
  • स्टेप 3: आइकन पर टैप करने के बाद, आपको 'स्टार्ट वॉयस चैट' का विकल्प दिखाई देगा, इस पर टैप करें।
  • स्टेप 4:जैसे ही आप वॉयस चैट शुरू करेंगे, ग्रुप के सदस्यों को एक साइलेंट नोटिफिकेशन मिलेगा कि 'वॉयस चैट स्टार्टेड' है।

ग्रुप कॉल में शामिल होने के लिए अपनाएं ये तरीके

Whatsapp group privacy

  • जिस ग्रुप में वॉयस चैट शुरू हुई है, उसे खोलें।
  • ग्रुप चैट के ऊपर, आपको एक 'जॉइन'बटन दिखाई देगा। इस पर टैप करके आप वॉयस चैट में शामिल हो सकती हैं।
  • एक बार वॉयस चैट में शामिल होने के बाद, आपको कुछ कंट्रोल ऑप्शन मिलेंगे, जिसका लाभ आप उठा सकती हैं।

व्हॉट्सऐप के वॉयस चैट में मिलेंगी ये सुविधाएं

आप इसमें अपनी आवाज को म्यूट या अनम्यूट करने के लिए माइक्रोफोन आइकन पर टैप कर सकती हैं। वॉयस चैट से बाहर निकलने के लिए लाल 'X' बटन पर टैप करें। वॉयस चैट में कौन-कौन शामिल है, इसकी जानकारी आपको चैट स्क्रीन पर मिल सकती है। आप जब चाहें वॉयस चैट छोड़ सकते हैं। बस 'एंड कॉल' पर टैप करें। सदस्य अपनी सुविधानुसार कभी भी शामिल हो सकते हैं और बाहर निकल सकते हैं। व्हाट्सएप का यह नया वॉयस चैट फीचर निश्चित रूप से ग्रुप बातचीत को और भी अधिक इंटरैक्टिव और मजेदार बना देगा।

इसे भी पढ़ें-WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान! ये 5 प्राइवेसी फीचर्स को तुरंत कर लें ऑन, वरना बढ़ सकती है मुसिबतें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP