व्हाट्सएप एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जो यूजर्स को परिवार, करीबी व दोस्तों से जुड़े रहने और उनसे बातें करने की सुविधाएं देता है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए आए दिन नए-नए फीचर रोलआउट करता रहता है। चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी अच्छा करने के लिए अभी इसकी एक नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इसमें ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी, जिसके माध्यम से यूजर्स बिना कॉन्टैक्ट नंबर के ही व्हाट्सएप पर लोगों से कनेक्ट हो पाएंगे। इसके लिए अब फोन में नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें, इस बात की जानकारी वेबएटाइन्फो ने एक पोस्ट के जरिए दी है। तो चलिए अब जानते हैं कि यह फीचर किस तरह काम करेगा।
यूजरनेम से ही लोगों से हो सकेंगे कनेक्ट
व्हाट्सएप के इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर के आने से वॉट्सऐप का यूआई पहले से और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा। फिर, यूजर्स को व्हाट्सएप पर Pick your username नाम से एक विकल्प दिखाई देगा। उसी यूजर नेम को देकर आप अन्य लोगों से व्हाट्सएप पर कनेक्ट हो सकते हैं। खास बात यह भी है कि इससे यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी भी काफी अच्छी हो जाएगी।
व्हाट्सएप के इस नए फीचर के लिए चल रहा काम
व्हाट्सएप का यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर करने के मकसद से आ रहा है। इस प्राइवेसी फोकस्ड फीचर की खासियत यह होगी कि इसमें यूजर्स को एक दूसरे से कनेक्ट होने के लिए कॉन्टैक्ट नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी। इस फीचर के तहत यूजर्स वह सारे काम कर पाएंगे जो कॉन्टैक्ट नंबर सेव या शेयर होने पर करते हैं। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर वेब क्लाइंट के लिए लाया जाने वाला है। यह खास कर ऑफिस में काम करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद होगा, जिन्हें जिन्हें फाइल वगैरह शेयर करने के लिए हर बार नए-नए लोगों के साथ नंबर शेयर करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp पर हिंदी में करना चाहती हैं परिवार और दोस्तों के साथ चैट? तो कर लें यह सेटिंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों