WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स की सुरक्षा और बेहतरीन एक्सपीरिएंस के लिए आए दिन नए-नए अपडेट पर काम करता रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन पर खास फीचर को देखा गया है, जो कि मीडिया सेविंग से जुड़ा है। इस फीचर के आने के बाद सेंड की गई फोटो और वीडियो रिसीवर के डिवाइस में ऑटोमेटिकली सेव नहीं हो सकेंगी।
अगर आप भी कई बार फोटो-वीडियो भेजने के बाद सोचते हैं कि रिसीवर इसे न देखे तो बेहतर होता, तो आपके लिए यह खबर राहतमंद हो सकती है। क्योंकि अब कोई आपकी भेजी हुई फोटो या वीडियो को बिना पूछे डाउनलोड नहीं कर सकता है। वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को और मजबूत करने की कोशिश की है। आइए वॉट्सऐप के इस फीचर की पूरी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
वॉट्सऐप का नया फीचर क्या है?
वॉट्सऐप ने एक Permission-Based Media Access सिस्टम इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें रिसीवर अगर आपकी फोटो या वीडियो को गैलरी में सेव करना चाहेगा, तो पहले उसे आपकी परमिशन लेनी होगी। फिलहाल इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है। जल्दी ही इसे शुरू किया जाएगा। अभी तक तो भेजी हुई फाइल्स रिसीवर के डिवाइस में सेव हो जाती थीं, पर इस अपडेट के बाद आप खुद तय करेंगे कि वो ऑटो-सेव मोड में रहेंगी या नहीं। खास बात यहा है कि इस फीचर के आने से चैट पर आपका ज्यादा कंट्रोल रहेगा।
इसे भी पढ़ें-वॉट्सऐप के पुराने और बोरिंग स्टिकर स्टाइल को कहें बाय-बाय, Meta AI से बनाएं ये कमाल के Sticker
कैसे करेगा ये फीचर काम?
- जब आप किसी को फोटो या वीडियो भेजेंगे, तो वह व्यक्ति उसे वॉट्सऐप चैट में देख तो पाएगा,
- लेकिन अगर वह उसे गैलरी में सेव करना चाहेगा, तो 'Request to Save' का ऑप्शन आएगा,
- इसके बाद, आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा- 'XYZ wants to save your media. Allow / Deny'। अगर आप Allow करेंगे, तभी वह मीडिया रिसीवर के फोन में सेव होगी, वरना नहीं।
वॉट्सऐप पर पहले कैसे होता फोटो सेव?
अब तक रिसीवर के पास Auto Download चालू होने पर आपकी फोटो सीधा उनकी गैलरी में सेव हो जाती थी। इससे न सिर्फ अनवांटेड मीडिया सेविंग होती थी, बल्कि आपकी जानकारी के बिना आपकी पर्सनल चीजें दूसरों तक पहुंच सकती थीं।
इसे भी पढ़ें-अब गैलरी से नहीं, सीधे AI की मदद से बना सकते हैं अपनी WhatsApp DP
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों