Smartphone Cleaning Tips: मोबाइल को साफ करते समय कभी न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकते हैं फोन के पुर्जे

गंदगी होने की वजह से स्मार्टफोन में कई तरह की समस्या आने लगती है जैसे कि डिस्प्ले साफ दिखाई न देना, स्पीकर से क्लीयर साउंड न आना, साइड के बटन का सही से न दबना, चार्जिंग प्लग में धूल जम जाना आदि।

should not clean your phone screen with

मोबाइल फोन आजकल हमारे लाइफ का एक जरूरी अंग जैसा बन गया है। हम इसे हर जगह अपने साथ लेकर चलते हैं। ऐसे में, यह जरूरी है कि हम अपने मोबाइल को साफ रखें। मोबाइल फोन को साफ करना बहुत आसान काम हो सकता है, लेकिन इसे साफ करते समय थोड़ी ,सतर्कता बरतनी चाहिए।

मोबाइल फोन की सफाई क्यों है जरूरी?

मोबाइल फोन साफ न होने से नया फोन भी कुछ दिन तक साफ सुथरा रहता है लेकिन कुछ समय बीतने के साथ ही इसमें हर तरफ गंदगी जमा हो जाती है। गंदगी होने की वजह से स्मार्टफोन में कई तरह की समस्या आने लगती है जैसे कि डिस्प्ले साफ दिखाई न देना, स्पीकर से क्लीयर साउंड न आना, साइड के बटन का सही से न दबना, चार्जिंग प्लग में धूल जम जाना आदि।

What is the best way to clean your smartphone

अक्सर ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन को बदलने में सिर्फ इसलिए ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं कि उनका फोन पुराना हो गया है, कुछ लोग पुराने होने की परिभाषा मोबाइल प्रोसेसिंग का कम परफॉर्मेंस मानते हैं, तो कुछ वहीं मोबाइल के ऊपरी आवरण यानी कवर और स्क्रिन गार्ड से मापते हैं। इसलिए, अगर आपका मोबाइल फोन गंदा है और आप आप बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए मोबाइल को साफ करना भी एक बेहतर तरीका हो सकता है। लेकिन मोबाइल को साफ करते समय कभी ये 5 गलतियां न करें, इससे फोन के पुर्जे खराब हो सकते हैं।

मोबाइल को साफ करते समय न करें ये 5 गलतियां:

1. मोबाइल को किसी लिक्विड से साफ न करें।

असल में लिक्विड आपके स्पीकर और माइक को डैमेज कर सकता है। अगर आपका फोन आईपी रेटिंग के साथ नहीं आता तो आपको फोन खराब भी हो सकता है। लिक्विड मोबाइल के अंदर जाकर इसके इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है। फोन को सेफ रखने और अच्छी तरह के क्लीन रखने के लिए पहले ये जान लेना चाहिए कि किसी तरह की गंदगी होने पर इन चीजों को नजरअंदाज करना है। जब भी फोन में गंदगी जमा हो जाए तो उसे कभी भी लिक्विड से साफ न करें।

What is best way to clean your smartphone

2. किसी किस्म के नुकीली पिन का इस्तेमाल न करें

अक्सर ऐसा होता है कि लोग स्पीकर या फिर माइक्रोफोन में जमे धूल या मैल को साफ करने के लिए नुकीली चीज का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह की चीजें आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस बात भी ध्यान रखें कि स्पीकर में लिक्विड या पिन न जाए। क्योंकि कभी भी स्पीकर में पिन का इस्तेमाल करने से स्पीकर या फिर माइक्रोफोन का पर्दा फट सकता है। मोबाइल साफ होने के बजाए आपके जेब का खर्च बढ़ सकता है।

3. मोबाइल को साफ करने के लिए कठोर वस्तुओं का इस्तेमाल न करें।

ये वस्तुएं मोबाइल के कवर या स्क्रीन को खरोंच सकती हैं। स्मार्टफोन के स्क्रीन या बैक कवर को किसी हार्ड चीजों से कभी भी साफ न करें। इससे आपके फोन की चमक खत्म हो सकती है। कई बार मोबाइल के अंदर धूल चली जाती है, इसलिए इसके चार्जिंग प्वाइंट को साफ करते समय किसी तरह के कठोर वस्तुओं का इस्तेमाल करने से बचें।

Can I clean my phone screen with water

4. मोबाइल को साफ करने के लिए भारी केमिकल का इस्तेमाल न करें।

ऐसे केमिकल मोबाइल के कवर या स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। किसी केमिकल से मोबाइल फोन को साफ करते समय, दिखने में खूबसूरत तो लगता है लेकिन केमिकल के इस्तेमाल से मोबाइल का कलर डल हो सकता है। अगर आपके फोन का बैक कवर फाइबर या डिजानदार है तो उस पर धब्बे भी आ सकते हैं। इसलिए किसी भी तरह का केमिकल इस्तेमाल करने से पहले उसकी जांच कर लेना बेहद जरूरी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: इन तरीकों से फोन के स्क्रीन को कभी ना करें साफ, बाद में होगा पछतावा

5. इस तरह के नर्म कपड़े का करें इस्तेमाल

मोबाइल फोन की स्क्रीन गंदी होने पर कई लोग उसमें पानी डालकर या किसी भी कपड़े से साफ करने लगते हैं। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। मोबाइल फोन की स्क्रीन को हमेशा माइक्रोफाइबर क्लॉथ से ही साफ करना चाहिए। इससे स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं आते और स्क्रीन की स्मूथनेस भी बनी रहती है। माइक्रोफाइबर से साफ करने पर मोबाइल फोन की चमक भी बनी रहती है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP