Ghibli के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बेबी वर्जन वीडियो, जानें कैसे बना सकती हैं आप

How To Make Baby Version Video: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर घिबली फोटो का ट्रेंड देखने को मिला। इस ट्रेंड को लेकर लोगों ने अपनी तमाम तस्वीरों को घिबली फॉर्मेट में बनाया। बता दें,कि घिबली के बाद इंटरनेट पर बेबी वर्जन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं कैसे बनाएं Baby Version Video-
how to make baby version trending videos

Baby Version Video Kaise Banaye: अगर मैं आपसे कहूं कि क्या आपने घिबली फॉर्मेट में अपनी तस्वीर बनाई, तो यकीनन आपका जवाब हां होगा। घिबली से बनी तमाम तस्वीरों को लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। अब इसी तरह इंटरनेट पर बेबी वर्जन वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसे देखो वह सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को इस फॉर्मेट पर बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। इस लेटेस्ट ट्रेंड में लोग अलग-अलग जानी-मानी हस्तियों के बेबी वर्जन वीडियो बना रहे हैं। अब ऐसे में जरूर ही आपने इन वीडियो को इंस्टाग्राम रील और फेसबुक पर देखा होगा। क्या आप भी इन वीडियो को देखकर अपनी वीडियो को बेबी वर्जन में कन्वर्ट करना चाहती हैं। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आप किस तरह से अपने वीडियो को बेबी वर्जन रील में बना सकती हैं।

2 एआई टूल से बनेगा बेबी वर्जन वीडियो (Baby Version Video Making Process)

How to make baby version video

Chat GPT आने के बाद हर कोई इसका इस्तेमाल अपने काम या जरूरत के लिए कर रहा है। न केवल कंटेंट बल्कि अपनी तस्वीरों को एनिमेटेड फोटो बनाने के लिए लोग किसी न किसी एआई टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब ऐसे में जैसे बीते दिन घिबली, तो अब बेबी वर्जन वीडियो ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि बेबी वर्जन वीडियो बनाने के लिए आपको दो एआई टूल का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस ट्रेंड को फॉलो करने के लिए सबसे पहले अपनी तस्वीर का बेबी वर्जन बनाना होगा। इसके बाद अपनी तस्वीरों को वीडियो में कन्वर्ट करने के लिए दूसरे एआई टूल का यूज करना पड़ेगा।

कैसे बनाएं बेबी वर्जन वीडियो? (How To Make Baby Version Video)

इसे भी पढ़ें-अब वॉट्सऐप Meta AI से भी करवा पाएंगे मैसेज को प्रूफ रीड, बस क्लिक करना होगा यह ऑप्शन

बेबी वर्जन वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले चैट जीपीटी का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले अपनी मनपसंद तस्वीर को सिलेक्ट करें, जिसे आप बेबी वर्जन वीडियो बनाना चाहती हैं। इसके बाद चैट जीपीटी में फोटो को अपलोड करके प्रॉम्प्ट "Create a baby version of the person in the image, maintaining similar facial features, hairstyle, and skin tone. The baby should be wearing a miniature version of the same clothes as the original person. Keep the background, lighting, and overall setting the same or closely matched to the original photo." लिखें। कुछ देर इंतजार करें। अब आपकी स्क्रीन पर आपकी तस्वीर का बेबी वर्जन फोटो सामने आ जाएगा।

बेबी वर्जन फोटो को वीडियो में कैसे बदलें (How To Convert Baby Version Photo To Video)

baby version video kaise banayen

बेबी वर्जन फोटो को वीडियो में कन्वर्ट करने के लिए Hedra वेबसाइट का इस्तेमाल करें। इसके बाद इस टूल पर अपनी बेबी वर्जन फोटो को डालकर प्रॉम्प्ट जैसे Talking on a phone या Dancing in a pub लिखें। कमांड देने के बाद आपकी तस्वीर वीडियो में कन्वर्ट हो जाएगी। अगर आप अपनी तस्वीर को किसी फेमस किरदार या फिल्म के सीन पर आधारित वीडियो बनाना चाहती हैं, तो आपको ओरिजनल वीडियो से ऑडियो निकालकर Hedra ऐप में डालना होगा। ऐसा करने के तुरंत बाद आप हूबहू किसी फिल्म या सीरियल के सीन का बेबी वर्जन वीडियो बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-वॉट्सऐप के पुराने और बोरिंग स्टिकर स्टाइल को कहें बाय-बाय, Meta AI से बनाएं ये कमाल के Sticker

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Google

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP