herzindagi
image

12वीं के बाद इंजीनियरिंग फील्ड में बनाना चाहती हैं करियर! यहां जानें IIT और NIT में क्या है अंतर

12वीं पास करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं और आपको आईआईटी और एनआईटी के बीच के अंतर को समझना है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-24, 17:07 IST

अगर बात करें सरकारी नौकरी पाने की प्रतियोगी परीक्षा के बारे में यूपीएससी परीक्षा को सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है। हालांकि नौकरी के अलावा आगे की पढ़ाई के लिए होने वाला एंट्रेंस एग्जाम भी टफ एग्जाम की लिस्ट  में आते हैं। इस लिस्ट में जेईई मेन एग्जाम भी एक है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि आईआईटी और एनआईटी  में दाखिला लेने के लिए जेईई मेन की परीक्षा पास करना जरूरी होता है। 12वीं में मैथ्स स्ट्रीम से पढ़ने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना आईआईटी में एडमिशन लेने का होता है। अगर आप भी इंजीनियरिंग के फील्ड में करियर बनाने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले एनआईटी और आईआईटी के बीच के अंतर के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन लेने के लिए जरूरी योग्यता

IIT vs NIT

आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेन के साथ-साथ जेईई एडवांस की परीक्षा भी पास करनी होती है। इसके बाद आपको  आईआईटी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में प्रवेश मिलेगा।  बता दें जईई मेन में टॉप दो लाख स्टूडेंट्स ही जेईई एडवांस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। अगर आप जेईई एडवांस एग्जाम के लिए सिलेक्ट नहीं हुए है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप एनआईटी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला ले सकती हैं। इसके लिए जेईई मेन की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें- UPSC सिविल सर्विसेज IAS-IFS की प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म

आईआईटी और एनआईटी की कब हुई स्थापना?

आईआईटी और एनआईटी दोनों ही देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान हैं। यहां एडमिशन पाने के लिए जेईई मेन जैसी परीक्षा को क्रैक करना होता है। दोनों ही संस्थानों की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं। बता दें, आईआईटी केंद्र सरकार द्वारा और सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूट है। यहां इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए चयनित युवाओं को देश-विदेश की टॉप कॉलेज में एडमिशन मिलता है। साल 1950 में आईआईटी और 1960 में एनआईटी की स्थापना हुई थी। दोनों इंस्टीट्यूट केंद्र सरकार के अंडर आती हैं।

आईआईटी और एनआईटी कॉलेज की संख्या

Top Engineering Colleges in India

भारत देश में 23 आईआईटी और 31 एनआईटी हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज में 9 आईआईटी हैं। एनआईटी भारत सरकार के एजुकेशन मिनिस्ट्री के स्वामित्व में है। देश के लगभग हर स्टेट में आपको एनआईटी कॉलेज मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- साल में दो बार आयोजित होता है JEE Main Exam, 12वीं के बाद जानें कितनी बार हो सकते हैं शामिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।