Uttarakhand Teacher Recruitment: सरकारी नौकरी करने का देख रहे हैं सपना, प्राइमरी शिक्षक के इन पदों पर करें आवेदन

एजुकेशन लाइन में भविष्य बनाने का सपना देख रहे हैं उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें,कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षकों के रिक्त 3600 पदों पर भर्ती निकलने वाली है।

 
Uttrakhand Basic Shikshak Bharti Details

प्राइमरी स्कूल में अध्यापक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। इन पदों की कुल संख्या 3600 है। बता दें, कि यह सूचना उत्तराखंड राज्य के एजुकेशन मिनिस्टर डॉ धन सिंह रावत द्वारा दी गई है। सूचना के अनुसार,प्राथमिक शिक्षकों के इन पदों में डीएलएड और डीएल योग्यता हासिल किए हुए कैंडिडेट को आवेदन करने के दौरान छूट दी जाएगी। पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

इन नियमों के आधार पर की जाएगी भर्ती

Teaching Jobs

प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति उत्तराखंड राजकीय प्रारम्भिक सेवा (अध्यापक संशोधन) नियमावली-2024 के आधार पर होगी। इसके अनुसार डीएलएड, डीएल और चार वर्षीय बीएलएड की योग्यता प्राप्त कर उम्मीदवार ही आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि साल 2020 और 2021 में सहायक अध्यापक प्राथमिक के शेष रह गए पदों को नई भर्ती में शामिल किया जाएगा। नई नियमावली के आधार पर बीएड योग्यता वाले इन पदों के लिए फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

जल्द जारी होगा भर्ती आवेदन

Teaching Jobs

उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की भर्ती पर आवेदन के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा नियमावली 2024 लागू किया है। बता दें, कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नए शिक्षक पद के लिए नए मानक तैयार किए गए हैं। सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षकों के रिक्त 3600 पदों पर निकलने वाली भर्ती में 1,250 पद साल 2018, 2020 एवं 2021 के पद भी शामिल है। हालांकि, संशोधन से पहले डीएलएड और बीएड कर चुके कुल 1849 छात्र आवेदन कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- जानिए NDA में कितनी होनी चाहिए लड़कियों की हाइट?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP