herzindagi
image

UP Rojgar Mela 2024: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में लगने वाला है रोजगार मेला, जानें आवेदन और योग्यता से जुड़ी डिटेल्स

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2024: अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें आ उत्तर प्रदेश में होने वाला रोजगार मेला आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। इस मेले में 50 कंपनियां शामिल होने वाली है। चलिए जानते हैं कि यह मेला कहां और कब होने वाला है साथ ही इसमें शामिल होने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-09-17, 19:48 IST

बढ़ती आबादी के साथ ही देश में बेरोजगारी का दौर भी बढ़ता जा रहा है। रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी रोजगार मेला-2024 शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों को नौकरी दी जाएगी। अगर आप भी रोजगार मेला में हिस्सा लेने से जुड़ी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं, इस लेख में आज हम रोजगार मेला-2024 के बारे में संक्षिप्त जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन शहरों में लगेगा उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2024

rojgar mela news

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सेवायोजन कार्यालय अनेक इंटरनेशनल एवं निजी क्षेत्र के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। यूपी रोजगार मेला 2024 के अंतर्गत लखनऊ, अलीगढ़, इलाहाबाद, बिजनौर, मिर्जापुर, झांसी आदि अन्य जिलों की निजी कंपनियां भाग ले रही हैं। बता दें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा 70,000 से अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

  • उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले- 17 और 26 सितंबर
  • गाजियाबाद- 21 और 26 सितंबर,
  • हापुड़- 23 सितंबर
  • बुलंदशहर- 20 सितंबर,
  • गौतमबुद्ध नगर- 20 सितंबर

यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents for UP Rojgar Mela 2024)

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • युवाओं के पास 10वीं, 12वीं, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमकॉम की डिग्री आदि होनी चाहिए।
  • यूपी रोजगार मेले के अंतर्गत कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश में रहना होगा।
  • अभ्यर्थी किसी भी रोजगार से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए। अगर आप किसी प्रकार की नौकरी कर रहे हैं, तो आप इसके योग्य नहीं हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-आप भी बनना चाहते हैं CA? इन जरूरी बातों को ना करें नजरअंदाज

यूपी रोजगार मेला पंजीकरण फॉर्म 2024 कैसे भरें? (UP Rojgar Mela Registration Form 2024)

UP Rojgar Mela Registration Form 2024

उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। रोजगार मेला में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को लास्ट डेट से पहले पंजीकरण फॉर्म भरकर जमा करना होगा। वे सभी उम्मीदवार जो किसी भी क्षेत्र में निजी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं।

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://sewayojna.up.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद रोजगार मेला 2024 विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर दिखाई देने वाली इंफॉर्मेशन को चेक करें।
  • अब यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां पर मांगी गई सभी दस्तावेजों की जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
  • अंत में, भविष्य पर पड़ने वाली जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लें।

यूपी रोजगार मेला पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस

  • फॉर्म भरने से पहले आपको रोजगार संगम की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • अब यहां आपको होमपेज से लॉगिन बटन का चयन करना होगा।
  • स्क्रीन आपके लिए एक नए टैब में खुलेगी।
  • इसके बाद आपको कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी जो कुछ इस प्रकार है।
  • सर्च नौकरी
  • नियोक्ता
  • विभागीय अधिकारी
  • सेवा मित्र
  • एडमिन
  • अब आपको यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

यूपी रोजगार मेला 2024 सिलेक्शन प्रोसेस (selection Process UP Rojgar Mela 2024)

  • उम्मीदवारों का सिलेक्शन के लिए सबसे पहले किए गए आवेदन में कुछ लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
  • अब शॉर्ट लिस्ट हुए लोगों की उनके इंटरेस्ट फील्ड से संबंधित टेस्ट होगा।
  • आखिरी में इस परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स का इंटरव्यू कंडक्ट कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- नीट यूजी काउंसलिंग के सेकंड राउंड की चॉइस फिलिंग शेड्यूल में बदलाव, जानें इससे जुड़े नियम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।