UP DElEd Admission 2024 :यूपी डी.एल.एड परीक्षा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा है। यह उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में प्राथमिक और जूनियर शिक्षक बनने के लिए 2 साल का कोर्स है। उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 सितंबर से लेकर 09 अक्टूबर तक किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार UP DElEd एडमिशन 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर updeled.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 10 अक्टूबर है। डीएलएड प्रवेश के माध्यम से, 2,33,350 सीटों को भरना है।
यूपी डीएलएड प्रवेश के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी। फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग 17 से 30 अक्तूबर तक कराई जाएगी। वहीं पहले चरण का एडमिशन प्रोसेस 13 नवंबर तक कराई जाएगी। सेकंड राउड 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक साथ ही प्रवेश प्रक्रिया 10 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 12 दिसंबर से डीएलएड संस्थानों में प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी का मौका, जानें कितनी है सैलरी और कब तक भर सकते हैं फॉर्म
साल 2024,उत्तर प्रदेश में 2,33,350 डीएलएड सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन के योग्य होने के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
यह विडियो भी देखें
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को यूपी डीएलएड परीक्षा के लिए 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 500 रुपये होगा, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Official Site, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।