herzindagi
 uppsc prelims exam postponed  date update

UPPSC Prelims Exam तारीख को लेकर किया गया बदलाव, जानें एग्जाम में कैसे काम करता है नॉर्मलाइजेशम सिस्टम?

UPPSC Prelims Exam: यूपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसके बाद से नॉर्मलाइजेशन टर्म काफी ट्रेंड में है। चलिए जानते हैं कि क्या है नॉर्मलाइजेश।
Editorial
Updated:- 2024-11-13, 15:38 IST

UPPSC EXAM Prelims Date: उत्तर प्रदेश में पीसीएस 2024 और समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 प्रीलिम्स परीक्षा एक ही महीने में कराए जानें और एग्जाम में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम को लागू करने को लेकर स्टूडेंट्स बीते दिन प्रदर्शन कर रहे थे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPCS 2024 प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग अब दिसंबर के मध्य में प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करेगा। आयोग ने अभी तक UPPSC प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख जारी नहीं की है।
मूल अधिसूचना में परीक्षा मार्च में आयोजित की जानी थी, लेकिन इसे जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। बाद में आयोग ने इसे आगे बढ़ाकर 27 अक्टूबर कर दिया। आयोग ने 16 अक्टूबर को जारी आधिकारिक नोटिस में परीक्षा स्थगित कर इसे दिसंबर में कराने का प्लान कर रही है।

यूपीपीएससी 2024 नई परीक्षा तिथियां

RO ARO Exam 2023

यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आवेदनों की अधिक संख्या और परीक्षा केंद्रों की कमी के कारण आयोग यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने पर विचार कर रहा है और दो दिनों में परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद है। हालांकि आयोग ने अभी तक UPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तिथियां जारी नहीं की हैं। साथ ही अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 दो दिन आयोजित की जाएगी या एक ही दिन। पीसीएस प्री एग्जाम का आयोजन 07 और 08 दिसंबर को वहीं समीक्षा अधिकारी प्री एग्जाम 22 और 23 दिसंबर, 2024 आयोजित किया जाएगा। इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाना है।

इसे भी पढ़ें-  REET परीक्षा में मिले अंक के आधार पर होती है प्राथमिक शिक्षक पदों भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन और क्या है नियम

क्या है नॉर्मलाइजेशन सिस्टम

यूपीपीएससी एग्जाम पोस्टपोन के बाद से नॉर्मलाइजेशन टर्म चर्चा में बना हुआ है। अब ऐसे में यह समझना जरूरी है कि आखिर नॉर्मलाइजेशन क्या है। किसी परीक्षा में पेपर कितना कठिन है, इसके हिसाब से अंक निर्धारित करने को नॉर्मलाइजेशन सिस्टम कहते हैं। इस सिस्टम के आधार पर परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवार का प्रतिशत स्कोर निकाला जाता है।

यह विडियो भी देखें

नॉर्मलाइजेशन सिस्टम को लेकर लोक सेवा आयोग ने जारी किया था नोटिस

PCS Prelims Exam 2024

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम लागू करने को लेकर घोषणा की गई थी। इसमें बताया गया था कि अगर कोई परीक्षा दो या दो से अधिक दिन चलती है, तो उनका मूल्यांकन परसेंटेज के आधार पर किया जाएगा। वहीं अगर एग्जाम एक दिन में हुई, तो उस पर नॉर्मलाइजेशन सिस्टम लागू नहीं किया जाएगा। साथ ही यूपीपीएससी ने बताया कि पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 और आरओ एआरओ 2023 के एग्जाम में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम लागू किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- आपको पता है मेडिकल की पढ़ाई किए बिना कब किसी नाम के आगे लगता है डॉक्टर?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।