गर्मियां शुरू होने के साथ कई प्रकार की दिक्कतें होनी भी शुरू हो जाती हैं। फिर चाहे वह आपके गैजेट्स की हो या सेहत से जुड़ी। ऐसे में हमें चीजों का खास ख्याल रखना पड़ता है। खासकर, बढ़ते तापमान की वजह से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जल्दी गर्म होने लगती हैं। ऐसे में उनके ब्लास्ट और खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपकी डिवाइस जल्दी खराब हो सकती है। यह परेशानी गर्मियों के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है। इसकी वजह से कभी-कभी हमारी डिवाइस डैमेज भी हो जाती है। ऐसे में समय रहते इस समस्या को दूर करना जरूरी होता है।
गर्मी के मौसम में आपने देखा होगा कि मोबाइल फोन ओवरहीट करने लगते हैं। ऐसे में उनकी चार्जिंग स्लो होने के साथ बैटरी फूलने और ब्लास्ट तक की नौबत कभी-कभी आ जाती है। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वातावरण में पहले से ही काफी गर्मी होती है और चार्जिंग के वक्त पैदा होने वाली हीट से डिवाइस और ज्यादा गर्म हो जाती है। ऐसे में हम इस समस्या से छुटकारा पाने के उपाय खोजने लगते हैं, ताकि फोन को खराब होने से बचाया जा सके। इसके लिए हमें गर्मी में अपना फोन चार्ज करते समय कुछ जरूरी सावधानी बरतनी पड़ती है। इन चार्जिंग हैबिट्स से हम अपने फोन को हीट होने से बचाने के साथ फोन की लाइफ को भी बढ़ा सकते हैं।
फोन का कवर हटाकर करें चार्ज
आपने देखा होगा जब हम गर्मियों में अपना फोन चार्जिंग पर लगाते हैं तो वो गर्म होने लगता है। जिसकी वजह कभी-कभी हमारा फोन कवर भी होता है। फोन कवर लगाकर चार्ज करने की वजह से मोबाइल फोन से निकलने वाली हीट बाहर नहीं आ पाती है और फोन चार्जिंग पर लगाने के बाद ओवरहीट हो जाता है।
ठंडी जगह रखकर चार्ज करें
गर्मी के मौसम में कभी भी फोन को ऐसी जगह रखकर चार्ज नहीं करना चाहिए जहां पंखा और एसी बंद हो। ऐसा करने से आपका फोन तुरंत हीट करने लगेगा फोन को ऐसी जगह रखकर चार्ज करें जहां पर एसी, कूलर या पंखा चल रहा हो।
सीधी धूप न लगे
अक्सर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद उसे विंडो पर रख देते हैं। ऐसे में यदि वहां सीधे सनलाइट आती हो, तो आप भूलकर भी अपना फोन वहां नहीं रखें। ऐसा करने से आपका फोन जल्दी हीट करेगा और वह जल्दी चार्ज नहीं होगा।साथ ही फोन की बैटरी भी फूलने लगेगी।
चार्जिंग के वक्त फोन यूज करना
अधिकतर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद उसका यूज करने लगते हैं। ऐसा करने से भी फोन ओवरहीट हो जाता है। खासकर गेमिंग, वीडियो कॉल या वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी एक्टिविटी करते हुए। ऐसे में कोशिश करें कि फोन चार्जिंग के समय इस्तेमाल नहीं करें।
डुप्लीकेट चार्जर नहीं करें इस्तेमाल
हमेशा फोन को चार्ज करने के लिए ओरिजिनल यानी कंपनी का ही चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए। डुप्लीकेट चार्जर आपका फोन खराब कर सकता है और इससे आपका फोन डैमेज भी हो सकता है।
बैकग्रॉउंड एप्स को बंद कर दें
फोन चार्ज करने से पहले बैकग्रॉउंड में चल रही जितनी भी एप्स हैं उनको बंद कर दें। इससे आपके फोन की प्रोसेसिंग बढ़ेगी। बैकग्राउंड एप्स बंद होने से आपका फोन तेजी से चार्ज होगा और काफी स्मूथ भी चलेगा।
ये भी पढ़ें: Smartphone Charging: कभी सोचा है फोन देर से चार्ज होने के क्या हो सकते हैं कारण?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों