herzindagi
secret features of youtube

कितना जानते हैं आप Youtube के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में

अगर आप भी Youtube के कुछ बेहतरीन सीक्रेट फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। इन फीचर्स को आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-03-22, 17:15 IST

Top Secret Features Of Youtube: यूं तो हम सभी के मोबाइल में कई तरह के ऐप्स होते हैं। अमूमन लोग अपनी ज़रूरत के हिसाब से अपने फ़ोन में ऐप इन्स्टॉल करके रखते हैं, लेकिन एक ऐसा भी ऐप है जो लगभग हर किसी के मोबाइल में रहता है और वो है Youtube।

जब भी किसी को कोई वीडियो देखना है या फिर जब भी किसी को कोई खबर देखना होता है तो सबसे पहले Youtube ही खोलता है। आम लोगों तक वीडियो पहुंचना होता है तो कई लोग Youtube पर भी वीडियो अपलोड करते हैं।

लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या आप Youtube के सीक्रेट फीचर्स के बारे में जानते हैं तो फिर आपका जवाब क्या होगा? इस लेख में हम आपको Youtube के कुछ बेहतरीन सीक्रेट फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

वीडियो के बीच में समय मालूम करें

Hidden YouTube Features

जी हां, हम और आप जब भी यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं तो कई बार समय का पता नहीं चलता है और लगातार देखते जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि कुछ समय बाद ऑटोमेटिक यूट्यूब वीडियो स्टॉप हो जाए तो फिर आप आसानी से इस ट्रिक को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले यूट्यूब को ओपन करें।
  • अब डाई तरफ दिए गए चैनल आइकॉन पर क्लिक करें और फिर सेटिंग को ओपन करें।
  • सेटिंग ओपन करने के बाद General ऑप्शन को ओपन करें।
  • General पर क्लिक करने के बाद आपको Remind me to take break off ऑप्शन दिखाई देगा जिसे क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको समय दिखाई देगा। यहां आप अपने अनुसार समय को सेट कर सकते हैं।
  • एक समय के बाद यूट्यूब वीडियो अपने आप स्टॉप हो जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:Wifi Router खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Youtube वीडियो को ऑटोमेटिक चलने से कैसे रोकें?

youtube hidden features

Youtube पर वीडियो देखते मसय आपने यह ज़रूर नोट किया होगा कि जब आप पसंदीदा वीडियो या गाना देखते हैं तो वीडियो खत्म होने के बाद ऑटोमेटिक दूसरा गाना या दूसरा वीडियो चलने लगता है। ऐसे में अगर इस परेशानी को बंद करना चाहते हैं तो इस ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में youtube को ओपन करें।
  • अब प्रोफाइल में जाकर सेटिंग को ओपन करें।(फेसबुक मैसेंजर के सीक्रेट फीचर्स)
  • जैसे ही आप सेटिंग ओपन करेंगे आपको autoplay का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • autoplay ऑप्शन पर क्लिक करके आपको Disable यानी Turn off करना होगा।
  • टर्न ऑफ करने के बाद Youtube वीडियो ऑटोमेटिक नहीं चलेगा।

Youtube वीडियो की स्पीड कम या ज्यादा कैसे करें?

youtube premium hidden features

कई हम और आप कोशिश करते हैं कि वीडियो पूरा भी देख लें और जल्दी से खत्म भी हो जाए। एक तरह से कई लोग वीडियो की स्पीड बढ़ाना और घटना भी चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी youtube वीडियो की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो इस टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले youtube में जाकर किसी वीडियो को प्ले करें।
  • जैसे ही कोई वीडियो प्ले करेंगे आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • सेटिंग ऑप्शन को क्लिक करें। जैसे ही क्लिक करेंगे आपको playbacks speed का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहां आप अपने अनुसार स्पीड को कम और अधिक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:घर के लिए बेस्ट Security Camera खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Youtube हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

youtube tips and tricks

कई बार हम और आप youtube पर कुछ ऐसी वीडियो देख लेते हैं जिसे आप किसी और को नहीं दिखाना चाहते हैं, लेकिन youtube हिस्ट्री के जरिए उस वीडियो को आसानी से कोई भी देख सकता है। ऐसे में आप चाहते हैं कि youtube हिस्ट्री को डिलीट कर दें तो आप इस ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं।(मोबाइल में हाई क्वालिटी गेम खेलना होगा आसान)

  • इसके लिए सबसे पहले यूट्यूब ऐप की setting को ओपन करें।
  • यहां आपको history & privacy के option पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको Clear Watch history के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब क्लियर बटन पर क्लिक करते ही watch हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Ctedit:(@freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।