SBI CBO recruitment 2025 Registration Date:भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस के लिए दोबारा से रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक इ पदों के लिए आवेदन नहीं है वह 30 जून तर फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कुल 2,964 खाली पदों में 2,600 नियमित और 364 बैकलॉग पद के लिए हैं। इन पदों के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में पूर्व अधिकारी स्तर का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स योग्य होंगे।
अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको CBO पदों के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और महिलाओं के लिए कितने पद आरक्षित हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया CBO पदों के लिए योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा मेडिकल इंजीनियरिंग या सीए कर चुके कैंडिडेट्स इन पदों के योग्य माने जाएंगे। एजुकेशन क्वालिफिकेशन के अलावा आवेदक के पास 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा
सीबीओ पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन आरक्षित श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र में छूट प्रदान की जाएगी। बता दें कि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष, ओबीसी के लिए 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 10 से 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया CBO के लिए रजिस्ट्रेशन फीस और कुल पद
बैंक के सीबीओ पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 750 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के लिए जमा करने होंगे। एससी और एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवार फ्री में आवेदन कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2,964 खाली पदों में 2,600 रेगुलर और 364 बैकलॉग पोस्ट शामिल हैं।
कैसे करें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीबीओ के लिए आवेदन?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सीबीओ पदों के लिए आवेदन करने के लिए sbi.co.in पर जाएं।
- इसके बाद 'न्यू रजिस्ट्रेशन' बटन पर क्लिक करें।
- अब इसमें अपने सभी कंटेक्ट, व्यक्तिगत, शैक्षणिक विवरण दर्ज करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्देशों के अनुसार अपने फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर आवश्यक राशि का भुगतान करके प्रक्रिया पूरी करें।
इसे भी पढ़ें-DU से करना चाहती हैं ग्रेजुएशन? तो पहले ही जान लें दिल्ली विश्वविद्यालय में कौन-कौन से कोर्स हैं उपलब्ध
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों