Bihar Police Constable 2025: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने कांस्टेबल पद के लिए एग्जाम डेट और टाइम टेबल लिस्ट जारी कर दी गई है। इस तिथि के अनुसार लिखित परीक्षा 16, 20, 23, 27 और 30 जुलाई के साथ-साथ 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के तहत बिहार पुलिस कांस्टेबल के 19,838 पदों के लिए जारी की गई थी। परीक्षा तिथियों के अनुसार 9 जुलाई से बिहार पुलिस कांस्टेबल 2025 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने बिहार पुलिस कांस्टेबल, 2025 के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही 20 जून 2025 को रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या जन्मतिथि के साथ सिटी स्लिप जारी की जाएगी।
सिटी स्लिप की मदद से उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर और एग्जाम डेट के बारे में जान पाएंगे। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिहार पुलिस कांस्टेबल के तहत महिलाओं की भर्ती को लेकर क्या नियम तय किए गए हैं।
बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 जुलाई 2025 को ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
इसे भी पढ़ें- कोचिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत, NEET-PG में सफल होने के लिए अपनाएं ये 5 सेल्फ-स्टडी टिप्स
बिहार पुलिस कांस्टेबल में महिलाओं की भर्ती को लेकर बनाए गए नियमों के अनुसार वुमेन्स की उम्र 18-25 वर्ष के बीच और हाइट 155 सेमी होनी चाहिए। साथ ही महिलाओं को 5 मिनट में 1 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
यह विडियो भी देखें
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा उम्मीदवारों की ज्ञान, योग्यता और शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है। इन पदों पर भर्ती कई चरणों पर की जाएगी। पहला चरण लिखित परीक्षा होती है, जो ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है।
लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से विभिन्न विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें सामान्य ज्ञान, विज्ञान, और तार्किक क्षमता शामिल हैं। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, जिनमें उनकी फिटनेस और कांस्टेबल पद के लिए योग्यता को परखा जाता है।
इसे भी पढ़ें- Indian Army में महिलाएं कैसे पा सकती हैं नौकरी? यहां जानिए पुरुषों की ट्रेनिंग से कितनी अलग होती है इनकी भर्ती
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।