राजस्थान पटवारी भर्ती के पदों में हुई बढ़ोत्तरी, 23 जून से दोबारा शुरू आवेदन... जानें कैंडिडेट्स को किन बातों का रखना होगा ध्यान

वे छात्र जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए गुड न्यूज है। बता दें कि राजस्थान पटवारी भर्ती पदों पर आवेदन के लिए दोबारा से रजिस्ट्रेशन विडों ओपन होने वाली है। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Rsmssb patwari recruitment 2025 qualification

RSMSSB Patwari Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए तैयारी कर रहे हैं, तो बता दें कि राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने पटवारी भर्ती को लेकर नई घोषणा की, इसके तहत पहले जहां कुल 2020 पदों पर भर्ती होनी थी। वहीं अब उसे बढ़ाकर 3705 कर दिया है, यानी 1685 नए पदों जोड़े गए हैं। इन संशोधन की वजह से इन पदों पर दोबारा से रजिस्ट्रेशन विडों ओपन कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 जून से लेकर 29 जून तक इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको राजस्थान पटवारी भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां आप भर्ती,योग्यता, फॉर्म करेक्शन और आयु सीमा के बारे में जान सकते हैं।

राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए जरूरी योग्यता

Rsmssb patwari recruitment 2025

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट लेवल सीईटी पास होना अनिवार्य है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री की होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट के पास NIELIT ‘O’ लेवल, COPA, कंप्यूटर साइंस या एप्लिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा, RS-CIT या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदकों की संख्या के आधार पर एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू प्रोसेस कंप्लीट करना होगा।

इसे भी पढ़ें-Indian Army में महिलाएं कैसे पा सकती हैं नौकरी? यहां जानिए पुरुषों की ट्रेनिंग से कितनी अलग होती है इनकी भर्ती

राजस्थान पटवारी भर्ती फॉर्म करेक्शन और एग्जाम डेट

Patwari Recruitment 2025

वे छात्र, जिन्होंने इन पदों के लिए पहले आवेदन किया था, वे 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि जो अभ्यर्थी आवेदन वापस लेना चाहते हैं, वे इसके लिए 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 के बीच ऐसा कर सकते हैं। राजस्थान पटवारी भर्ती आवेदन समाप्त होने के बाद अगस्त की 17 तारीख को इस वैकेंसी के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। नए संशोधन से पहले यह परीक्षा 11 मई को होने वाली थी।

राजस्थान पटवारी फॉर्म 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

patwari recruitment qualification

  • आवेदन के लिए सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर पहुंचने के बाद, राजस्थान पटवारी आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के लिए यहां पर अपना नाम और पर्सनल डिटेल्स फिल करें।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें।
  • आवेदन करने के बाद, आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर लें।

इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद 'क्या करें' को लेकर हैं कंफ्यूज? योग में करियर बनाने के लिए बेस्ट हैं ये कोर्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP