RPSC Recruitment 2024: इस राज्य में सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी! 27 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें योग्यता

RPSC SI Telecom Vacancy 2024 Eligibility Syllabus and Application Process: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर से 27 दिसंबर 2024 तक चलेगी। इसी के साध आइए इस भर्ती से संबंधित सभी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
RPSC SI Telecom Vacancy 2024 Eligibility
RPSC SI Telecom Vacancy 2024 Eligibility

RPSC Recruitment 2024 Eligibility Syllabus and Application Process: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले हर युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य में सब-इंस्पेक्टर टेलिकॉम के 98 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल अधिसूचना जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने तिथियों के बारे में जानकारी दी गई है।

आपको बता दें कि आरपीएससी की इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 28 नवंबर से शुरू की जाएगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी एसआई के इस पद पर ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर 27 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले कैंडिडेट की एलिजिबिलिटी, आयुसीमा और भर्ती विवरण के बारे में जान लेना जरूरी है। तो चलिए आरपीएससी एसआई टेलीकॉम की इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं।

योग्यता एवं पात्रता (RPSC SI Telecom Recruitment 2024 Eligibility and Age Limitations)

RPSC Recruitment 2024 Eligibility Syllabus

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स व मैथमेटिक्स विषयों के साथ बीएससी किया होना चाहिए। या फिर अगर कैंडिडेट इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीई/ बीटेक या इसके समकक्ष पात्रता पूरी की हुई हो, तो भी इस भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। शैक्षिक योग्यता के अलावा बात यदि उम्मीदवार की आयुसीमा की करें तो इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, आयुसीमा में कुछ आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी दी गई है। इसके अलावा, इस बात का ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 से ज्यादा मार्क्स दिलाने में काम आएंगे ये टिप्स, अभी से ऐसे करें तैयारी

आवेदन प्रक्रिया (RPSC SI Telecom Recruitment 2024 How To Apply)

RPSC SI Telecom Vacancy 2024 Eligibility

इस भर्ती में आवेदन पत्र आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जाएगा। अन्य किसी भी तरह के फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र में मांगे गए आवश्य डिटेल को भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। नोटिफकेशन के अनुसार, जनरल व अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किए गए हैं। वहीं, ओबीसी, एससी, एसटी और बीसी वर्ग के लिए 400 रुपये निर्धारित है।

इसे भी पढ़ें-कटऑफ 214 के पार, उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट हुआ जारी.. यहां से करें डायरेक्ट चेक

परीक्षा की सिलेबस (RPSC SI Telecom Recruitment 2024 Syllabus)

RPSC recruitment job

आरपीएससी एसआई टेलीकॉम के इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रतियोगी परीक्षा से होकर गुजरना होगा। इसके एग्जाम में जनरल हिंदी, जनरल नॉलेज, जनरल साइंस से 200-200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए अलग विषयों में क्वालिफाइंग मार्क्स न्यूनतम 36 फीसदी और कुल 40 फीसदी एग्रीगेट अंक निर्धारित है। जबकि एससी/ एसटी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी अंकों में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद निर्धारित सीटों से 20 गुणा अधिक अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं। RPSC SI Telecom Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें-IDBI Recruitment 2024: बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 600 पदों के लिए आवेदन शुरू.. जानें योग्यता और ऐसे करें अप्लाई


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP