IDBI Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, आईडीबीआई बैंक की ओर से 600 खाली सीटों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और स्पेशलिस्ट एग्री असेट ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जारी कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है। इसके लिए आवेदव करने में कितना शुल्क लगेगा? इस बैंक में नौकरी कैसे मिलेगी? कितने पदों के लिए सीटें हैं? सैलरी क्या रहेगी? आदि सभी डिटेल्स आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएंगे। इसी के साथ हम आपको इस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में भी बताएंगे।
वैकेंसी डिटेल्स (IDBI Vacancy 2024 Application Details)
आईडीबीआई बैंक ने इस बार यह वैकेंसी असिस्टेंट मैनेजर और स्पेशलिस्ट के लिए निकाली है। इसमें असिस्टेंट मैनेजर पद अहमदाबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़, चैन्नई, कोच्चि, मुंबई, नागपुर और पूणे जोन के लिए हैं। जबकि, स्पेशलिस्ट पदों पर वैकेंसी पैन इंडिया के लिए है। आईडीबीआई के तहत कुल 600 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड ओ जनरलिस्ट के लिए 500 और स्पेशलिस्ट एग्री असेट ऑफिसर के लिए 100 सीटें हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता (IDBI Bank Recruitment 2024 Eligibility and Age Limitations)
आईडीबीआई बैंक असिस्टेंट मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डीग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, ग्रेड ओ- एएओ स्पेशलिस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास कृषि, बागवानी, मत्स्य विज्ञान/इंजीनियरिंग,पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, कृषि इंजीनियरिंग, डेयरी विज्ञान/प्रौद्योगिकी, मत्स्यपालन, खाद्य विज्ञान/प्रौद्योगिकी, कृषि वानिकी रेशम उत्पादन में 4 साल की बीएससी/बीटेक/बीई की डिग्री अवश्य होनी चाहिए।
योग्यता संबंधित जरूरी डिटेल्स आप भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्र सीमा की बात करें तो आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आपकी जन्म तिथि 2 अक्टूबर 1999 से पहले या 1 अक्टूबर 2004 के बाद की है, तो आप इस भर्ती के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-महिलाओं के लिए इस सरकारी ऑफिस में निकली वेकेंसी, जानें कहां और कैसे किया जा सकता है आवेदन
चयन प्रक्रिया (IDBI Bank Recruitment 2024 Selection Process)
आईडीबीआई की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद, पर्सनल इंटरव्यू और फिर आखिर में प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट (PRMT) के आधार पर कैंडिडेट का चयन किया जाएगा। बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो आवेदन के दौरान एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के लिए यह शुल्क 1050 रुपये तय किए गए हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों