RFCL Recruitment 2024: बीटेक डिग्री वालों के लिए निकली वैकेंसी, जानें कैसे करना है अप्लाई?

RFCL Recruitment 2024: रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं।

RFCL Recruitment  application process

Job Opportunity 2024: इंजीनियरिंग करने वालों के लिए इस क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने इंजीनियर, चिकित्सा अधिकारी, केमिकल लैब जैसे विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट rfcl.co.in पर विजिट करना होगा।

हालांकि, आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई तो कर सकते हैं। पर इसके बाद आपको नोटीफिकेशन में बताए गए पते पर भी फॉर्म की एक कॉपी पोस्ट करनी होगी। जानकारी के लिए बता दें, ये वैकेंसी कुल 27 रिक्त पदों के लिए है। तो चलिए अब जानते हैं कि किन-किन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। साथ ही, इसके लिए निर्धारित योग्यता और शुल्क के बारे में भी विस्तार से जानेंगे।

आवेदन की योग्यता (RFCL Recruitment 2024 Eligibility)

RFCL Engineer Recruitment

इंजीनियर पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास बीटेक या बीई की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, सीनियर केमिस्ट पद के लिए उम्मीदवार के पास केमिस्ट्री से एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में एमडी या एमएस की डिग्री होने के साथ साथ एमबीबीएस की डिग्री भी होना अनिवार्य है।

उम्र सीमा (RFCL Recruitment 2024 Age Limitations)

इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 30 वर्ष ही होनी चाहिए। हालांकि, कुछ वर्गों को इसमें छूट भी दी जाएगी। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए जारी विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क (RFCL Recruitment 2024 Application Fees)

इन पदों पर भर्ती के लिए ओबीसी और EWS वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी और एसटी श्रेणी को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

कैसे करें अप्लाई?(How To Apply RFCL Recruitment 2024)

How To Apply RFCL Recruitment  in hindi

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट rfcl.co.in पर जाना होगा।
  • इसके होम पेज पर आपको करियर टैब का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करना है।
  • वहां पर आपको जारी विज्ञापन मिल जाएगा। इसपर क्लिक करते ही दो विकल्प दिखेगा।
  • जिसमें आपको अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना है।
  • यहां से आप जरूरी डिटेल दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • इसके बाद महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा कर दें।
  • हालांकि, इसके बाद आपको फॉर्म की एक कॉपी ऑफलाइन पोस्ट के माध्यम से बताए गए पर भी भेजना है।

क्या है चयन प्रक्रिया?(RFCL Recruitment 2024 Selection Process)

RFCL Recruitment  Selection Process

शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट का चयन सिर्फ इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। ऐप्लिकेशन फॉर्म के बारे में अधिक जानकारी आप यूं तो जारी विज्ञापन से ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहां से नोटिफिकेशन पर क्लिक करके भी डायरेक्ट डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-फ्री में NEET-JEE की तैयारी कराएगी सरकार, जानें किसे मिलेगा फायदा और कैसे?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP