क्या आपके पास है B.E या B.Tech की डिग्री? राजस्थान के इस विभाग की वैकेंसी के लिए करें आवेदन, जानें डिटेल्स

क्या आपके पास बीई या बीटेक की डिग्री है, तो राजस्थान नरेगा की नई वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं राजस्थान नरेगा 2025 की वैकेंसी के लिए कहां और कैसे आवेदन किया जा सकता है।
Rajasthan NREGA Recruitment 2025
Rajasthan NREGA Recruitment 2025

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने नरेगा भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत 2600 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। राजस्थान नरेगा 2025 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 6 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान नरेगा 2025 भर्ती किन पदों के लिए निकली?

राजस्थान के महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग में कुल 2600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के तहत संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट) पद पर 2200 वैकेंसी हैं। वहीं, सविंदा लेखा सहायक (अकाउटेंट असिस्टेंट) के लिए 400 भर्ती हैं।

राजस्थान नरेगा 2025 वैकेंसी के लिए जरूरी नियम

Rajasthan Narega Vacancy application last date

अगर आप राजस्थान नरेगा 2025 की वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहती हैं, तो बता दें दोनों पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को अलग-अलग अप्लाई करना होगा।

राजस्थान नरेगा 2025 भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह भर्ती पूरी तरह से कॉन्ट्रेक्टचुअल होगी। साथ ही यह राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार केवल एक साल या बढ़ी हुई अवधि या परियोजना अवधि तक ही होगी। कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होने वाली भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के पूरा होने के साथ ही खत्म हो जाएगी। इसके लिए विभाग को अलग से कोई नोटिस जारी करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में निकली इस पद के लिए 90 वैकेंसी, इस तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन...जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान नरेगा 2025 की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी राजकीय सेवा के लिए अयोग्य घोषित नहीं होना चाहिए। अगर ऐसी स्थिति आती है, तो उम्मीदवार का एप्लीकेशन या सर्विसेज तुरंत निरस्त कर दी जाएंगी।

राजस्थान नरेगा विभाग की नई वैकेंसी में किसी तरह का भी बदलाव होता है, उन सभी की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर दी जाएगी।

राजस्थान नरेगा 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ फीस भी जमा करनी होगी। सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपये, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 400 रुपये और समस्त दिव्यांगजन आवेदकों के लिए 400 रुपये एप्लीकेशन फीस है।

राजस्थान नरेगा 2025 भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस

vacancy for btech graduates

राजस्थान नरेगा 2025 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, नरेगा वैकेंसी के लिए परीक्षा मई या जून 2025 में आयोजित की जा सकती है।

नरेगा 2025 भर्ती का एग्जाम पैटर्न क्या है?

राजस्थान नरेगा 2025 भर्ती में कनिष्ठ तकनीकी सहायक का एग्जाम 3 घंटे का होगा। यह परीक्षा 400 अंक की होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान 24 अंक, दैनिक विज्ञान 24, गणित 26 अंक, कंप्यूटर के मूल सिद्धांत 26 अंक, बिल्डिंग टेक्नोलॉजी 30 अंक, फ्लूयिड मैकेनिक्स 30 अंक, सर्वाइविंग एस्टिमेटिंग कॉस्टिंग एंड फील्ड इंजीनियरिंग 30 अंक, इरिगेशन एंड वॉटर रिसोर्स 30 अंक, थियोरी ऑफ स्ट्रक्चर्स एंड स्ट्रेंथ मटीरियल 30 अंक, डिजाइन ऑफ स्ट्रील स्ट्रक्चर 30 अंक, सॉयल एंड वॉटर कंजर्वेशन 30 अंक, फॉर्म पॉवर एंड मशीनरी 10 अंक, अग्रिकल्चर प्रोसेसिंग 10 अंक, रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स 10 अंक का होगा।

इसे भी पढ़ें: DSSSB ने 400 से ज्यादा PGT पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख और योग्यता

नरेगा भर्ती 2025 में लेखा सहायक का एग्जाम भी 3 घंटे का होगा और परीक्षा 400 अंक की होगी। जिसमें हिंदी 24 अंक, अंग्रेजी 24 अंक, सामान्य ज्ञान (राजस्थान पर बेस्ड) 26 अंक, दैनिक विज्ञान 26 अंक, गणित 30 अंक, कंप्यूटर के मूल सिद्धांत 30 अंक, बुक कीपिंग 40 अंक, व्यवसाय पद्धति 30 अंक, लेखा परीक्षा 40 अंक, भारतीय अर्थशास्त्र 30 अंक, रा.से.नि. खंड-1 और सा.वि.ले.नि खंड 1 भी 40-40 अंक का आएगा। RTPP एक्ट-2012 और RTTP रुल्स 2013 भी 20 अंक का आ सकता है। (इन तरीकों से एग्जाम में मिल सकते हैं फुल मार्क्स)

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP