Patna High Court Recruitment 2025: पटना उच्च न्यायालय ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के कुल 111 पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। साथ ही रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर 19 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको इस वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
पटना हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन की तारीख
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2025 से पहले अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन विंडो 21 तारीख को ओपन कर दी गई थी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए पटना उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in/ पर जाएं।
पटना हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर के कुल कितने पदों पर वैकेंसी
पटना हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए सटेग्राफर ग्रुप सी पदों के कुल 111 पदों पर आवेदन जारी किया गया है। इसमें महिलाओं के लिए कुल 40 पद आरक्षित हैं।
पटना हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार जो स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हेंकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही अंग्रेजी शॉर्टहैंड और अंग्रेजी टाइपिंग में प्रमाणपत्र के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम छह महीने का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की अंग्रेजी शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए ।
हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पद के लिए आयु सीमा और आवेदन शुल्क
न्यायिक उच्च न्यायालय ने स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी 111 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है।पटना उच्च न्यायालय स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए यूआर/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी के लिए आवेदन शुक्ल 1100 रुपये, एससी/एसटी, ओएच के लिए 550 रुपये तय की गई है। आवेदक इसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन, आईएमपी और मोबाइल वॉलेट से कर सकते हैं।
हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
- हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद न्यू वैकेंसी या भर्ती पर क्लिक कर स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2025 पर जाएं।
- फिर ऑनलाइन आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक कं।
- अब यहां पर अपना नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज कर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें।
- अब आपको ईमेल या मैसेज के माध्यन से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- इसे दर्ज कर लॉग इन कर आगे का आवेदन प्रोसेस पूरा करें।
- लास्ट में जरूरी दस्तावेज औ आवेदन शुल्क जमा कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए स्कैन की गई प्रतियों की फोटो कॉपी लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों