OpenAI Sora 2 ऐप से AI वीडियो बनाना अब आपके लिए आसान होने वाला है। सोशल मीडिया पर अभी तक लोग Gemini पर AI Prompts डालकर अलग-अलग पोज में फोटो जनरेट कर रहे थे, लेकिन अब आप वीडियो भी बना सकती हैं। AI से तस्वीरें बनाने का चलन जिस तरह तेजी से बढ़ा है, उसी तरह अब Sora 2 ऐप आने के बाद वीडियो का क्रेज बढ़ सकता है। लोग अभी भी AI से वीडियो जनरेट कर रहे हैं। हालांकि, वीडियो जनरेट करने में उन्हें कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस ऐप से आप आसानी से बना लेंगी।
एनिमल वीडियो के लिए AI Prompts- (Animal Video Editing AI Prompts)- वीडियो में एक छोटा प्यारा हाथी दिखाई देगा जो नदी में पानी उछाल रहा है। हाथी के गले में रंग-बिरा स्कार्फ होगा, जो उसे और भी क्यूट बनाएगा। डियो स्लो मोशन में होगा, जिससे हर मूवमेंट और पानी की बूंदें अच्छे से दिखेंगी।
A playful baby elephant splashing water in a serene river during sunset, cinematic style. The elephant is wearing a small colorful scarf. Soft golden light, tropical jungle background, slow motion. Calm and joyful mood, ultra-realistic rendering.
इसे भी पढे़ं- Gemini से गरबा कपल्स फोटो बनाने के लिए AI Prompts पढ़ें यहां, अपने पार्टनर के साथ अलग-अलग पोज में तस्वीरें बना सकती हैं आप
वीडियो का माहौल खुशमिजाज और ड्रीमी रहेगा, जैसे सपनों जैसा लगे। कैमरा क्लोज़-अप शॉट्स में उसकी मुस्कान और ड्रेस की डिटेल्स दिखाएगा, पूरी तरह सिनेमैटिक लुक में। चारों ओर तितलियां उड़ रही होंगी। हल्की हवा आपके बालों को धीरे-धीरे हिला रही होगी।
A young woman in a red summer dress walking through a blooming flower garden. Gentle breeze moves her hair, sunlight filtering through trees. Cobblestone path with butterflies flying around. Cheerful and dreamy atmosphere, cinematic close-up shots.
Sora 2 is here. pic.twitter.com/hy95wDM5nB
— OpenAI (@OpenAI) September 30, 2025
A graceful woman performing classical Kathak dance on a grand stage. She is wearing a traditional beige and gold lehenga with flowing fabric. Spotlights highlight her movements, dramatic camera angles. Elegant and artistic mood, slow motion cinematic effect.
Creative Mix Video
"A woman dancing joyfully in the rain, wearing a bright yellow raincoat and boots. Colorful birds flying around her, wet cobblestone street reflecting city lights. Soft cinematic lens flare, dreamy and magical mood. Camera follows her movements smoothly, ultra-realistic style."
यह मॉडल न सिर्फ वीडियो बनाएगा, बल्कि उसमें डायलॉग, साउंड इफेक्ट्स और रियलिस्टिक मोशन भी जोड़ देगा। इससे वीडियो देखकर किसी को भरोसा भी नहीं होगा कि यह AI जनरेटेड है। OpenAI अब वीडियो क्रिएटर्स के अन्य ऐप के सीधे मुकाबले में आ गया है। यह एप TikTok और YouTube जैसे बड़े प्लेटफॉर्म को टक्कर देने वाली है।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- open ai
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।