herzindagi
NEET UG Eligibility Criteria

NEET UG Exam: नीट परीक्षा की शुरुआत कब और कैसे हुई थी?

NEET पेपर को शुरू करने के लिए साल 2012 में प्रस्ताव जारी हुआ था। हालांकि, इसका आयोजन सबसे पहले 5 मई, 2013 को हुआ था। इससे पहले AIPMT का आयोजन किया जाता था।
Editorial
Updated:- 2024-06-20, 15:21 IST

देशभर में नीट यूजी परीक्षा को लेकर घमासान मचा हुआ है। बता दें, इस बार परीक्षा के लिए 24 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन परिणाम गड़बड़ी होने के कारण परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ने जमकर आवाज उठाई। इसके बाद, मामले की जांच करने के बाद रिजल्ट रद्द कर दिया गया और अब जल्द ही एनटीए की ओर से दोबारा परीक्षा ली जाएगी। कई बच्चे इसकी तैयारी में लग गए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि नीट परीक्षा की शुरुआत कब और कैसे हुई थी? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। इस परीक्षा से जुड़े कुछ फैक्ट्स बताते हैं।

नीट परीक्षा की शुरुआत कब हुई?

देश में पहली बार नीट परीक्षा का आयोजन 05 मई 2013 को किया गया था। इसकी घोषणा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडियन(MCI) ने की थी। इस परीक्षा का आयोजन पहले सीबीएसई की तरफ से किया जाता था। साल 2018 के बाद से इस परीक्षा की जिम्मेदारी एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दे दिया गया।

इसे भी पढ़ें-  नीट की परीक्षा में सफलता पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

नीट यूजी एग्जाम की शुरुआत कैसे हुई?

neet ug medical exam history

साल 2019 से लेकर अबतक इस परीक्षा को कराने का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पास ही है। एनटीए न सिर्फ नीट की परीक्षा लेता है, बल्कि यह देशभर में कई बड़ी परीक्षाओं का आयोजन भी करता है। नीट यूजी एग्जाम के माध्यम से पूरे देश में मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में दाखिला लिया जाता है। पहले हर राज्य अपने मेडिकल कॉलेजों के लिए अलग-अलग एंट्रेंस का आयोजन करता था। ऐसे में कैंडिडेट्स को साल में एक से ज्यादा एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते थे। इसलिए इसे बंद करके एक कॉमन टेस्ट नीट की शुरुआत हुई।

इसे भी पढ़ें- NTA क्या है, कब हुई थी इसकी स्थापना? जानें कौन-कौन से एग्जाम कराता है ये संस्था

नीट परीक्षा से पहले कैसे लेते थे मेडिकल में एडमिशन?

नीट परीक्षा से पहले देशभर में ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) होती थी। इसके साथ ही, राज्यों और कई मेडिकल कॉलेजों की तरफ से भी एंट्रेंस परीक्षाएं आयोजित की जाती थी। हालांकि, इन सब की जगह अब नीट ने ले ली है। आपको बता दें, नीट परीक्षा शुरू करने के बाद कई राज्य इसका विरोध भी करने लगे थे, जिसके वजह से साल 2014 और 2015 में नीट परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलता है दाखिला? जानें रिजल्ट से लेकर एडमिशन होने तक पूरा प्रोसेस

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।