herzindagi
full form of nta

NTA क्या है, कब हुई थी इसकी स्थापना? जानें कौन-कौन से एग्जाम कराता है ये संस्था

National Testing Agency की स्थापना 2017 में हुई थी, जो मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन आती है। यह देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा आयोजित करती है।
Editorial
Updated:- 2024-06-13, 20:46 IST

नीट यूजी 2024 परीक्षा के रिजल्ट को लेकर इन दिनों जमकर बवाल मच रहा है। परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्र सहित कई संगठन भी इसके खिलाफ आवाज उठा रहे थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के तरफ से इसके लिए फैसला आ गया है। पुराने रिजल्ट को रद्द कर दिए जाएंगे और अब 23 जून को दोबारा उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेंगे। 

आपको बता दें, रिजल्ट जारी होने के बाद से एनटीए भी सुर्खियों में रहा है, क्योंकि नीट यूजी परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा एनटीए के पास ही है। आइए हम आज हम एनटीए के बारे में विस्तार से जानते हैं। कब हुई थी इसकी स्थापना और ये संस्था कौन-कौन से एग्जाम कंडक्ट कराता है, आदि सारे सवालों के जवाब जानते हैं।

NTA क्या है?

एनटीए का पूरा नाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी है। इसका मुख्य काम उच्च शिक्षा और विभिन्न सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कुशल, पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप परीक्षाएं आयोजित करना है। यह एक स्वायत्त संस्था है, जो मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन आती है।

NTA की स्थापना कब हुई?

when NTA was established

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की स्थापना नवंबर 2017 में हुई थी। यह भारतीय संस्था पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने NTA का गठन किया था। यह संस्था कई उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन और स्कॉलरशिप के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करती है।

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024: जानें एम्स और अन्य मेडिकल कॉलेज में क्या है अंतर?

NTA कौन-कौन से एग्जाम कंडक्ट कराता है?

एनटीए के पास कई परीक्षाएं आयोजित करने की जिम्मेदारियां होती हैं। एनटीए सीयूइटी, जेईई, एनटीए यूजीसी नेट, नीट यूजी और नीट पीजी जैसी बड़ी परीक्षाओं का आयोजन कराता है। इसके अलावा, JIPMAT, AIAPGET, आईआईएफटी और एनआईएफटी आदि परीक्षाएं भी एनटीए के अंडर में आती हैं। इनमें से कुछ परीक्षाएं साल में एक बार, तो कुछ परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस एजेंसी की टीम की बात करें तो इसके पास एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेटिव, रिसर्चर, एक्सपर्ट्स और असेसमेंट डेवलपर की टीम होती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलता है दाखिला? जानें रिजल्ट से लेकर एडमिशन होने तक पूरा प्रोसेस

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।