मेडिकल में करियर बनाने के लिए हर साल कई लाख स्टूडेंट्स नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होते हैं। 05 मई, 2024 को एनटीए द्वारा नीट यूजी की परीक्षा कराई गई थी। वहीं एक महीने के बाद यानी 04 जून को मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट रिलीज हुआ था। इस परीक्षा में लगभग 67 बच्चों में टॉप किया था, जिन्हें 720 में से 720 अंक प्राप्त हुए थे। इसके साथ ही एक ही सेंटर से 6 स्टूडेंट्स ने टॉप किया था। वहीं दो अन्य अभ्यर्थियों को 719 और 718 अंक मिले थे।
इसके बाद से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी में कथित पेपर लीक को लेकर परीक्षा रद्द करने की मांग शुरू हो गई थी। ऐसे में छात्रों के बीच असमंजस देखने को मिल रहा है कि क्या नीट की परीक्षा रद्द करके दोबारा से करवाई जाएगी या नहीं। इस आर्टिकल में आज हम आपको सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस एग्जाम को लेकर अभी तक क्या अपडेट्स दिए गए हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
जानिए रि-एग्जाम होने की क्या है स्थिति
नीट पर देशभर में चल रहे बवाल के बीच कल रात UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी गई है। एजुकेशन मिनिस्टर द्वारा एग्जाम कैंसिल करने के साथ सीबीआई को जांच करने का जिम्मा दे दिया गया है। ऐसे में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम कैंसिल करने की मांग करने वाले उम्मीदवारों के बीच एक उम्मीद जगी है। बता दें कि नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 विद्यार्थियों का रि-एग्जाम होगा।
इसे भी पढ़ें- नीट यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, चेक करने के अलावा स्कोरकार्ड के बारे में सब कुछ
इस तारीख को आयोजित कराई जाएगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसीकी तरफ से NEET UG रि-एग्जाम का एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट पर जारी कर दिया है। यह परीक्षा 23 जून को आयोजित कराई जाएगी। वहीं इसका रिजल्ट 30 जून तक जारी किया जा सकता है। संशोधित रिजल्ट आने के बाद नीट यूजी की काउंसलिंग की प्रक्रिया 06 जुलाई से शुरू होगी।
Reconduct of the NEET (UG) – 2024 for affected candidates: NTA decided to reconduct the NEET (UG)– 2024 on 23 June 2024 for 1563 candidates who had experienced time loss during the originally scheduled examination on 05 May 2024. pic.twitter.com/4jenf9GpCG
— National Testing Agency (@NTA_Exams) June 13, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने दायर याचिका पर क्या कहा
देशभर में नीट यूजी 2024को लेकर अलग-अलग राज्यों से करीब 18 से 20 हजार छात्रों ने परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर याचिका दायर की है। नीट यूजी एग्जाम को लेकर दायर हुई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अब तक चार याचिकाओं पर सुनवाई की है। 13 जून को ग्रेस मार्क्स मुद्दे को लेकर सुनवाई की गई थी। पेपर लीक वाली याचिका को लेकर 08 जुलाई को सुनवाई की जाएगी।
- NEET UG एग्जाम में शामिल 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं।
- तय हुए रिजल्ट के आधार पर हो रही काउंसलिंग को रोका जाए।
- NEET परीक्षा कैसिंल कर दोबारा से कराई जाए।
इसे भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलता है दाखिला? जानें रिजल्ट से लेकर एडमिशन होने तक पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों