YouTube-Insta की तरह अब WhatsApp पर भी दिखेंगे Ads, नया फीचर बनेगा कमाई का जरिया

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब तक आप ऐड्स देखते होंगे, लेकिन अब आप व्हाट्सएप पर भी विज्ञापन देख पाएंगे। मेटा ने इसको लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा की है।  
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-18, 15:00 IST
image

व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैटिंग ऐप है। वैसे तो और भी कई सारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है, लेकिन व्हाट्सएप की बात ही कुछ और है। बीते कुछ दिनों से इस ऐप में कई तरह के बदलाव हुए हैं। अपडेट टैब में स्टेटस, चैनल, म्यूजिक लगाने के ऑप्शन से लेकर बहुत कुछ बदलाव हुआ। इस बदलाव से व्हाट्सएप, मैसेजिंग ऐप से काफी आगे निकल चुका है। और अब आखिरकार व्हाट्सऐप पर वह दिखने वाला है,जिसकी चिंता लोगों को सता रही थी। व्हाट्सऐप पर अब जल्द ही विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे। मेटा ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि अब व्हाट्सऐप पर Ads भी दिखाए जाएंगे। आइए जानते हैं कब और कौन से यूजर्स को एड्स दिखेंगे।

YouTube-Insta की तरह अब WhatsApp पर भी दिखेंगेAds

आपको बता दें कि साल 2014 में मेटा ने व्हाट्सएप को खरीदा था, तभी से कहा जा रहा था कि यहां भी Adsदेखने को मिलेंगे, लेकिन कंपनी ने इसे लागू करने में पूरे 11 साल का वक्त लिया है। जो लोग इसे लेकर चिंतित हैं उन्हें बता दें कि कंपनी ने साफ कहा है कि Adsको स्टेटस टैब तक ही सीमित रखा जाएगा, इससे आपके चैटिंग, कॉलिंग के अनुभव में कोई बदलाव नहीं आएगा।

मेटा ने क्यों लिया यह फैसला

आपको बता दें कि व्हाट्सपएप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। इसपर लगभग 2 अरब से ज्यादा एक्टिव यूर्जर्स हैं, अब जब इतने लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कंपनी इसे इंकम का जरिया बनाने की तैयारी में है। इस फीचर से मोटी कमाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें-क्या UPI पेमेंट गई है अटक? घबराएं नहीं ऐसे करें शिकायत, इतने घंटों में मिल सकता है पैसा वापस

कहां दिखेगा ऐड्स?

whatapp-update

जानकारी के मुताबिक जैसे आप व्हाट्सएप स्टोरीज लगाते हैं ,इस स्टोरीज के बीज विज्ञापन दिखाई देंगे।

बता दें किAdsअलग अलग बिजनेस और ब्रांड द्वारा प्रमोट करेंगे, जिससे यूजर्स डायरेक्ट कॉन्टैक्ट कर सकेंगे। छोटे बिजनेस हों या बड़े, इससे सभी को फायदा होगा।

इतना ही नहीं आने वाले बदलाव में कंपनी सबस्क्रिप्शन और चैनल प्रमोट करने वाले मॉडल भी लॉन्च कर रही है। अब यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल्स से एक्सक्लूसिव अपडेट ले पाएगी, इसके लिए मंथली सब्सक्रिप्शन भी ले पाएं।

वहीं आप अपना चैनल भी प्रमोट कर सकते हैं।फिलहाल इसके लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन जल्दी ही धीरे-धीरे सभी देशों में इसे रोल आउट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-नए लैपटॉप की बैटरी जल्दी हो रही है खत्म ? इन 4 आसान टिप्स से बढ़ाएं बैकअप टाइम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP