Easy Hacks For Freelancers: आजकल ज्यादातर लोग फ्रीलांसिंग करना पसंद करते हैं। खास बात यह है कि फ्रीलांसिंग के साथ-साथ आप पढ़ाई और अपने अन्य कार्य भी कर सकते हैं। हालांकि, बहुत से लोगों को फ्रीलांसिंग से जुड़ा काम ढूंढने में बहुत परेशानी होती है। इसी को देखते हैं हम आपके लिए लेकर आए हैं फाइनेंस एक्सपर्ट भानु पाठक द्वारा साझा किए गए कुछ टिप्स, जो फ्रीलांसर्स की सहायता कर सकते हैं।
अलग-अलग कंपनियों द्वारा समय-समय पर फ्रीलांसिंग के प्रोजेक्ट्स निकाले जाते हैं। आपको बस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना है। इसके अलावा फ्रीलांसिंग के लिए अपने नेटवर्क भी स्ट्रांग करें। बहुत बार कंपनी में मौजूद कर्मचारी अपनी जान पहचान के लोगों को रेकमंड करते हैं, जिस वजह से बाहर वाले लोगों को ऑपरट्यूनिटी नहीं मिल पाती है।
इसे भी पढ़ेंः सरकार के लिए भी किया जा सकता है फ्रीलांस वर्क, जानें घर बैठे पैसे कमाने का तरीका
बहुत बार लोगों को लगता है कि फ्रीलांसिंग के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है, जो की गलत है। भारत में मौजूद बहुत सी कंपनी कर्मचारियों को 10वीं और 12वीं पास करने के बाद भी फ्रीलांसर के रूप में हायर सकते हैं। अगर आप भी 12वीं के बाद फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं, तो आप जियो करियर की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। (घूमने का है शौक तो ये 4 जॉब हैं आपके लिए बेस्ट)
यह विडियो भी देखें
अगर आप भी फ्रीलांसिंग की शुरुआत करने वाले हैं, तो कुछ क्षेत्रों का ध्यान रखें। कंटेंट राइटिंग, वर्चुअल असिस्टेंट और ट्रांसलेटर जैसे कामों के लिए फ्रीसानिंग करने की ज्यादा अवसर होते हैं।
फ्रीलांसिंग करने पर आपको ना रोजाना ऑफिस जाना होगा और ना ही तरह-तरह की मीटीग्स अटेंड करनी होंगी। समय और पैसे दोनों के लिहाज से फ्रीलांसिंग करना एक अच्छा ऑप्शन है। स्किल्स को देखते हुए फ्रीलांसर्स को अच्छी पेमेंट भी दी जाती है। (AIIMS में नौकरी पाने का मौका, जानिए कैसे)
इसे भी पढ़ेंः इन कारणों को जानने के बाद आप भी जॉब नहीं, करेंगी फ्रीलांसिंग
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।