
सरकारी नौकरी आज भी भारत में बहुत ही अच्छी मानी जाती है, लेकिन हर कोई तो इसे नहीं कर सकता है। एक तरह से देखा जाए तो कई तरह की सरकारी स्कीम्स उपलब्ध हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को इनके बारे में पता ही नहीं होता है। कोविड के बाद से वर्क फ्रॉम और ऑनलाइन काम करने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। लोग अधिकतर अपने घर से काम करने के लिए ऑप्शन्स ढूंढ रहे हैं।
आज अपनी स्टोरी में हम आपको ऐसे ही ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो या तो सरकारी स्कीम्स से जुड़े हुए हैं या तो खुद सरकारी वेबसाइट में मौजूद हैं।
सबसे चर्चित वेबसाइट है Indian Institute of Science (IISc) की। इस वेबसाइट का बेस स्टेशन कर्नाटक में है और इसके जरिए आप कई ओपनिंग्स के बारे में पता कर सकती हैं। फेमस फाइनेंस और डिजिटल मार्केटिंग इन्फ्लूएंसर अभिनव दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (@chalo seekho) पर भी इस वेबसाइट का जिक्र किया है।
क्या करें?
इसे जरूर पढ़ें- अगर चाहती हैं सरकारी नौकरी तो जरूर सीखें बेहद जरूरी स्किल्स
हालांकि, यह तकनीकी ऑडियो होते हैं जिसके कारण ट्रांसक्राइब करने में थोड़ा समय लग सकता है।
अगर आप अपने काम और लोकेशन के हिसाब से अपने लिए किसी सही सरकारी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, तो आप इसे किसी अन्य जगह पर नहीं बल्कि सरकारी पोर्टल पर ही ढूंढें।
National Portal of India (india.gov.in) के सेल्फ एम्प्लॉयड सेक्शन में आपको तमाम सरकारी स्कीम्स की जानकारी मिल जाएगी।
हो सकता है कि आपको फ्रीलांस या फिर सरकारी स्कीम्स में इंटरेस्ट ना हो। आपको सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करनी हो। ऐसे में आप mygov.in के जरिए अपनी एजुकेशन के आधार पर जॉब सर्च कर सकते हैं। Mygov एक सरकारी प्लेटफॉर्म है जिसका टाईअप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से है।
यहां आपको कई तरह की जॉब ओपनिंग्स के बारे में पता चल जाएगा। अगर आप इंजीनियरिंग फील्ड में हैं, तो आपको यहां कई ऑप्शन दिखेंगे। यहां सिर्फ जॉब लिस्टिंग ही नहीं, बल्कि उसे अप्लाई करने की आखिरी तारीख और उसे अप्लाई करने का तरीका भी दिया होता है।
इसे जरूर पढ़ें- आपको बिना एग्जाम दिए भी मिल सकती है सरकारी नौकरी, जानें कैसे
अगर आपको इनमें से किसी भी वेबसाइट में सही ऑप्शन समझ नहीं आ रहा है, तो आप नेशनल करियर सर्विस की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से जुड़ी वेबसाइट है।
यहां आप कीवर्ड्स के आधार पर अपने लिए सरकारी नौकरी तलाश सकते हैं। इस वेबसाइट में कई अलग-अलग सेक्टर दिए होते हैं। इसमें आप सैलरी का फिल्टर भी लगा सकते हैं।
फ्रीलांसिंग के दौरान कई बार स्कैम होने का खतरा भी होता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप पूरी तरह से जानकारी लेकर ही अपनी डिटेल्स दें या फिर किसी के लिए काम करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।