Whatsapp Logout Feature Kya hai: आज के समय में 98 प्रतिशत लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। फिर चाहे बात पर्सनल यूज के लिए हो या ऑफिस वर्क के लिए। अब ऐसे में मेटा यूजर्स के काम को आसान बनाने के लिए समय-समय पर कई अपडेट्स देता है। वॉट्सऐप पर मेटा एआई आने के बाद यूजर्स की वॉट्सऐप लाइफ काफी बदल गई है। हालांकि ये अपडेट सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हुआ है, जिसमें इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐप शामिल है। अब ऐसे ये सभी प्लेटफॉर्म के फीचर लगभग एक जैसे हो गए हैं। लेकिन एक फीचर जो वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम में अलग है, वह है लॉग आउट है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लॉग आउट फीचर होने के कारण हम अपने हिसाब से इसे लॉग आउट और लॉग इन कर लेते हैं। बता दें कि अब आप इन दो फीचर की तरह अपने वॉट्सऐप को लॉग आउट कर सकती हैं। अगर आप वॉट्सऐप ग्रुप के मैसेज से बार-बार परेशान हो रहे हैं, तो नेट ऑफ करने के बजाय इसे लॉग आउट कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह फीचर क्या है और किस तरह से काम करेगा।
क्या है Logout फीचर?
इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर ट्विटर तक को आप बिजी होने या बोर होने पर लॉग आउट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप वॉट्सऐप मैसेज नहीं देखना चाहते हैं, तो इसके लिए नेट ऑफ करने के अलावा करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था। लेकिन आपको बता दें कि अब आप बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह वॉट्सऐप को भी लॉग आउट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp पर अब ग्रुप चैटिंग हुई मजेदार, जानें इस जबरदस्त फीचर को इस्तेमाल करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
कैसे काम करेगा लॉग आउट फीचर
वॉट्सऐप अकाउंट को अगर आप दूसरे डिवाइस पर लॉग इन करना चाहती हैं, तो इसे बिना डीएक्टिवेट किए हुए लॉग आउट कर सकती हैं। ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो वॉट्सऐप एक डिवाइस से ज्यादा फोन में इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप फोन किसी और को दे रहे हैं और यह नहीं चाहते हैं कि वह आपका वॉट्सऐप मैसेज देख सके, तो आप लॉग आउट आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है। ऐसा करने से आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी। इसके लिए आप इस फीचर से यह भी जान पाएंगी कि आपका वॉट्सऐप कितने डिवाइस पर लॉग इन है।
इसे भी पढ़ें-गुस्से में डिलीट कर दी बॉयफ्रेंड की WhatsApp Chat? 5 मिनट में इन तरीकों से कर सकती हैं रिकवर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों