Recover whatsapp chat without backup: डिजिटल युग में रिश्ते फोन कॉल से लेकर WhatsApp की चैट पर आकर टिक गए हैं। अगर व्हॉट्सएप पर मैसेज करते समय किसी पर गुस्सा आ जाए तो सबसे पहले चैट या फोन पर ही गुस्सा निकलता है। कई बात तो गुस्से में हम चैट डिलीट ही कर देते हैं और सामने वाले व्यक्ति को ब्लॉक कर देते हैं। गुस्सा जब शांत होते है तो ब्लॉक से अनब्लॉक करना तो आसान है, लेकिन पुरानी चैट वापस लाना मुश्किल है।
गुस्से में आकर या गलती से आपने अपनी व्हॉट्सएप चैट डिलीट कर दी है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, व्हॉट्सएप चैट को वापस लाना अब मुश्किल नहीं है। तकनीक का इस्तेमाल और थोड़ी-सी स्मार्टनेस के साथ व्हॉट्सएप चैट रिकवर की जा सकती है। आइए, यहां जानते हैं किन तरीकों से व्हॉट्सएप की चैट रिकवर की जा सकती है।
व्हॉट्सप चैट रिकवर करने का यह तरीका सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के काम आ सकता है। आइए, यहां जानते हैं किस तरह से आप व्हॉट्सएप की डिलीट चैट वापस ला सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या व्हाट्सएप पर खोजना है महीनों पुराना मैसेज? ये आसान ट्रिक्स आएंगी काम
यह विडियो भी देखें
WhatsApp चैट का अगर आपने कोई बैकअप नहीं लिया है। तब चैट रिकवर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुछ परसेंट आपकी मदद थर्ड पार्टी टूल्स कर सकते हैं। ऐसे में Dr.Fone, iMyFone की मदद से पुरानी चैट रिकवर की जा सकती है, लेकिन इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत भी होगी।
व्हॉट्सएप की चैट रिकवर करने का यह तरीका एंड्रायड और आईफोन दोनों पर काम करता है। लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि आपने व्हॉट्सएप की सेटिंग्स में बैकअप का ऑप्शन ऑन कर रखा हो।
इसे भी पढ़ें: अब WhatsApp पर किसी भी भाषा में कर सकते हैं चैटिंग, बिना इंटरनेट के भी मैसेज कर सकते हैं ट्रांसलेट
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।