गुस्से में डिलीट कर दी बॉयफ्रेंड की WhatsApp Chat? 5 मिनट में इन तरीकों से कर सकती हैं रिकवर

How to recover deleted WhatsApp Chat: क्या आपने गुस्से में आकर या गलती से WhatsApp चैट डिलीट कर दी है? क्या आप पुरानी WhatsApp चैट रिकवर करना चाहती हैं? तो यहां हम ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनसे 5 मिनट में व्हॉट्सएप की चैट वापस लाई जा सकती है। 
recover deleted whatsapp messages

Recover whatsapp chat without backup:डिजिटल युग में रिश्ते फोन कॉल से लेकर WhatsApp की चैट पर आकर टिक गए हैं। अगर व्हॉट्सएप पर मैसेज करते समय किसी पर गुस्सा आ जाए तो सबसे पहले चैट या फोन पर ही गुस्सा निकलता है। कई बात तो गुस्से में हम चैट डिलीट ही कर देते हैं और सामने वाले व्यक्ति को ब्लॉक कर देते हैं। गुस्सा जब शांत होते है तो ब्लॉक से अनब्लॉक करना तो आसान है, लेकिन पुरानी चैट वापस लाना मुश्किल है।

गुस्से में आकर या गलती से आपने अपनी व्हॉट्सएप चैट डिलीट कर दी है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, व्हॉट्सएप चैट को वापस लाना अब मुश्किल नहीं है। तकनीक का इस्तेमाल और थोड़ी-सी स्मार्टनेस के साथ व्हॉट्सएप चैट रिकवर की जा सकती है। आइए, यहां जानते हैं किन तरीकों से व्हॉट्सएप की चैट रिकवर की जा सकती है।

इन तरीकों से रिकवर कर सकते हैं व्हॉट्सएप की चैट

पहला तरीका

how to recover whatsapp chat

व्हॉट्सप चैट रिकवर करने का यह तरीका सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के काम आ सकता है। आइए, यहां जानते हैं किस तरह से आप व्हॉट्सएप की डिलीट चैट वापस ला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या व्हाट्सएप पर खोजना है महीनों पुराना मैसेज? ये आसान ट्रिक्स आएंगी काम

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में फाइल मैनेजर खोजें। इसमें /WhatsApp/Databases/ फोल्डर ओपन करें।
  • इस फोल्डर में लेटेस्ट बैकअप फाइल खोजें। यह फाइल आपके फोन में msgstore-2025-05-23.1.db.crypt14` होगी। बता दें, जब तक का बैकअप आपके फोन में होगा डेट उसी अनुसार दिखाई देगी।
  • अब इस फोल्डर का नाम बदलें और इसे msgstore.db.crypt14` कर दें।
  • नाम बदलने के बाद फाइल मैनेजर से बाहर आएं और व्हॉट्सएप अनइंस्टॉल करें और फिर प्ले स्टोर में जाकर इंस्टॉल कर दें।
  • इंस्टॉल करने के बाद लॉगिन करें और फिर चैट रिस्टोर का ऑप्शन क्लिक कर दें। बता दें, यह तरीका क्लाउड बैकअप नहीं होने पर आपकी मदद कर सकता है।

दूसरा तरीका

WhatsApp चैट का अगर आपने कोई बैकअप नहीं लिया है। तब चैट रिकवर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुछ परसेंट आपकी मदद थर्ड पार्टी टूल्स कर सकते हैं। ऐसे में Dr.Fone, iMyFone की मदद से पुरानी चैट रिकवर की जा सकती है, लेकिन इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत भी होगी।

  • पुरानी व्हॉट्सएप चैट वापस लाने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर पर रिकवरी टूल डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद USB केबल से फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा।
  • चैट रिकवर करने के लिए एंड्रायड यूजर्स को USB Debugging को ऑन करना पड़ सकता है। यह टूल आपका डिवाइस स्कैन करेगा और पुरानी चैट को ढूंढने की कोशिश करेगा।
  • हालांकि, यह 100 परसेंट सक्सेसफुल होगा और चैट वापिस आ सकती है इसकी गारंटी मुश्किल है।
  • इसी के साथ इन टूल्स के कुछ फीचर्स पेड भी हो सकते हैं।

तीसरा और पुराना तरीका

whatsapp chat recover

व्हॉट्सएप की चैट रिकवर करने का यह तरीका एंड्रायड और आईफोन दोनों पर काम करता है। लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि आपने व्हॉट्सएप की सेटिंग्स में बैकअप का ऑप्शन ऑन कर रखा हो।

इसे भी पढ़ें: अब WhatsApp पर किसी भी भाषा में कर सकते हैं चैटिंग, बिना इंटरनेट के भी मैसेज कर सकते हैं ट्रांसलेट

  • बैकअप का ऑप्शन ऑन होता है तो थोड़े-थोड़े समय में चैट गूगल ड्राइव या आई क्लाउड पर सेव होती रहती है। वहीं, बैकअप का ऑप्शन ऑन नहीं है तो चैट रिकवर करने में मुश्किल हो सकती है। आइए, चैट रिकवर करने का तरीका यहां जान लेते हैं।
  • चैट डिलीट होने के बाद सबसे पहले WhatsApp को अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दें।
  • अब गूगल प्ले स्टोर या एप्पल फोन में ऐप स्टोर पर जाएं और व्हॉट्सएप दोबारा इंस्टॉल करें।
  • डाउनलोड होने के बाद व्हॉट्सएप पर नंबर से लॉग इन करें।
  • लॉगिन के बाद आपकी स्क्रीन पर चैट रिस्टोर का ऑप्शन आएगा, इसे ध्यान से क्लिक करें। रिस्टोर क्लिक करने के बाद पुरानी चैट जहां तक बैकअप हुई होगी, वहां तक रिकवर हो जाएगी।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP