इन दिनों उत्तर भारत में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है और इससे परेशानी केवल इंसानों को ही नहीं, बल्कि हमारे मोबाइल, लैपटॉप और एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों को भी हो रही है। दिन का तापमान 45 से 50 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिससे ये सब चीजें ज्यादा गर्म हो रही हैं। खासकर लैपटॉप और मोबाइल, जिनका हम सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं और भीषम गर्मी के कारण ये आइटम्स हैंग भी होने लगते हैं। आपने देखा होगा कि जब बहुत गर्मी पड़ती है, तो आपका लैपटॉप धीमे चलने लगता है, बार-बार अटक जाता है या अपने आप बंद हो जाता है। ऐसा खासकर तब होता है जब आप लैपटॉप को बिस्तर पर या बिना पंखे वाले कमरे में बैठकर इस्तेमाल करते हैं। तो आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपके लैपटॉप को गर्मी में हैंग होने से बचा सकते हैं।
गर्मियों में लैपटॉप बार-बार क्यों हैंग होता है?
- दरअसल, लैपटॉप में एक छोटा-सा पंखा लगा होता है, जो अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालता है। लेकिन, गर्मियों में यह ठीक से काम नहीं कर पाता है।
- कई बार लैपटॉप का प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड बहुत गरम हो जाते हैं और इससे मशीन धीरे चलने लगती है या हैंग हो जाती है।
- गर्मी के मौसम में, अगर लैपटॉप के अंदर धूल भर जाए या नीचे से हवा ठीक से न जा पाए, तो हैंग होने जैसी समस्या पैदा हो जाती है।
- कई बार इन सभी कारणों से लैपटॉप चलते-चलते रुक जाता है और सारे ऐप्स अपने आप बंद हो जाते हैं। इसका मतलब है कि मशीन को भी गर्मी में चलने में परेशानी हो रही है।
इसे भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में फोन के अलावा आपका लैपटॉप भी हो सकता है ब्लास्ट, ओवरहीटिंग से बचने के लिए आज ही फॉलों करें ये 5 टिप्स
कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें
अगर आप लैपटॉप को बिस्तर, तकिए या सीधे मेज पर रखकर इस्तेमाल करती हैं, तो लैपटॉप के अंदर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है और लैपटॉप जल्दी गरम होकर हैंग करने लगता है। इसलिए, आपको कूलिंग पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। यह एक ऐसी प्लेट होती है, जिसके नीचे पंखे लगे होते हैं। जब आप लैपटॉप को इसके ऊपर रखते हैं, तो ये पंखे नीचे से ठंडी हवा फेंकते हैं और अंदर की गर्मी को बाहर निकालने में मदद करते हैं।
बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
अगर गर्मी के मौसम में आपका लैपटॉप बहुत हैंग करता है या रुक-रुक कर चलता है, तो आपको बहुत सारे ऐप्स एक साथ खोलकर नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से लैपटॉप बहुत गरम हो जाता है और धीरे चलने लगता है। खासकर जब आप बहुत सारे ब्राउजर टैब खोलकर रखते हैं और लैपटॉप पर गेम खेलते हैं। इसलिए, आपको सबसे पहले टास्क मैनेजर खोलकर सभी गैर-जरूरी ऐप्स को पहले बंद कर देना चाहिए। Chrome की जगह हल्के ब्राउजर जैसे Firefox Lite का इस्तेमाल करना चाहिए।
लैपटॉप की पावर सेटिंग को कूल मोड में बदलें
अगर आपका लैपटॉप गर्मी में ओवरहीट हो रहा है, तो उसकी पावर सेटिंग बदलनी चाहिए। अधिकतर लैपटॉप में आपको कूल मोड सेटिंग मिलती है, जिसे ऑन करके आप कम गर्मी को प्राथमिकता दे सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले कंट्रोल पैनल खोलना होगा। फिर, पावर ऑप्शंस में जाना होगा और वहां पर पावर सेवर मोड को चुनना होगा। इसके बाद, एडवांस्ड सेटिंग्स में जाकर मैक्सिमम प्रोसेसर स्टेट को 80–90% तक सेट करना होगा। इससे आपका प्रोसेसर बहुत तेज नहीं चलेगा और गर्मी कम बनेगी।
लैपटॉप में जमी धूल हटाना है जरूरी
कई बार पूरे हफ्ते की धूल आपके लैपटॉप पर जमी रहती है, जिससे मशीन की हवा निकलने के रास्ते बंद हो जाते हैं। इस वजह से अंदर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और लैपटॉप जल्दी गरम हो जाता है। इसलिए, गर्मियों में हर दो-तीन हफ्ते में आपको लैपटॉप के साइड में जो हवा निकलने के छेद हैं, उनमें जमी धूल को बाहर निकालने के लिए कंप्रेस्ड एयर स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके पास कंप्रेस्ड एयर नहीं है, तो आप किसी नरम ब्रश से भी धूल को साफ कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- लैपटॉप पर बार-बार शो होती है ब्लैक स्क्रीन, ऐसे करें तुरंत ठीक
गर्मियों में लैपटॉप इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें ये बातें
- गर्मी के मौसम में हमेशा हवादार कमरे में बैठकर ही लैपटॉप पर काम करें।
- लैपटॉप को धूप या दीवार से सटाकर रखने से बचना चाहिए।
- अगर लैपटॉप अधिक गर्म हो रहा है, तो आपको एसी या कूलिंग पैड का इस्तेमाल करना चाहिए।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों