How to Restore Permanently Deleted Videos: पंसदीदा या खास तस्वीर को संभाल कर रखने में हम कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। लेकिन कई बार एक गलत क्लिक पर तस्वीर डिलीट हो जाती है, जिसके बाद अफसोस करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है। हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा तो जरूर हुआ होगा, जब किसी जरूरी फोटो या वीडियो गलती से डिलीट हो जाती है, जिसे हम रिसेंट डिलीट फोल्डर से भी वापस रिस्टोर नहीं कर पाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इस फोल्डर के अलावा भी अपनी तस्वीरों को वापस पा सकती हैं।
बता दें कि आज के स्मार्टफोन्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म में डेटा रिकवरी के कई स्मार्ट फीचर्स छुपे होते हैं, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती। चाहे आप Android हों या iPhone यूजर आप कुछ ट्रिक्स एंड टिप्स को फॉलो कर डिलीट हुई फोटोज और वीडियोज को दोबारा पा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ आसान और फ्री तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप गलती से डिलीट हुई मीडिया फाइल्स को Recent Deleted Folder के बाहर भी रिकवर कर सकती हैं।
Google Photos से रिकवर करें?
- अगर आपने गूगल फोटो का बैकअप ऑन कर रखा है, तो आप अपनी पसंदीदा तस्वीर और वीडियो को वापस पा सकती हैं। नीचे जानिए कैसे-
- इमेज और वीडियो को रिकवर करने के लिए Google Photos ऐप खोलें।
- इसके बाद सर्च बार में फोटो/वीडियो की तारीख या टाइप या फिर Trash फोल्डर में जाकर देखें।
- इसके बाद रिकवर करने के लिए Restore पर टैप करें
- ध्यान रखें कि ये फोटोज 30 दिन तक ट्रैश बिन में रहती हैं।
इसे भी पढ़ें-महंगा लैपटॉप लेने के बाद भी हो रही है स्टोरेज की दिक्कत , तुरंत ऑन-ऑफ करें ये सेटिंग्स
iCloud (iPhone Users) से रिकवर करें मीडिया फाइल्स?
- मीडिया फाइल्स रिकवर करने के लिए icloud.com पर लॉगिन करें।
- इसके बाद Photos ऑप्शन पर क्लिक करके Recently Deleted में जाएं।
- अब फोटो/वीडियो चुनें और Recover पर क्लिक करें।
- इस प्रोसेस को फॉलो करके वीडियो और फोटो को रिकवर कर सकती हैं।
कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट फोटो/वीडियो कैसे वापस पाएं?
अगर आपके लैपटॉप और कंप्यूटर से फोटो और वीडियो डिलीट हो गई है, तो उसे पाने के लिए आप Recycle Bin (Windows) / Trash (Mac) से रिकवर कर सकती हैं। आपने अगर क्लाउड स्टोरेज यूज किया है तो आप इससे संबंधित ऐप या वेबसाइट जैसे Google Drive, OneDrive, Dropbox पर लॉगिन करें। इसके बाद यहां पर फाइल ढूंढें और डाउनलोड करें।
- सबसे पहले Recycle Bin या Trash में जाकर फाइल ढूंढें।
- इसके बाद फाइल मिले तो Right Click करके Restore पर क्लिक करें
इसे भी पढ़ें-इन 4 Keys को प्रेस करते ही लैपटॉप चलने लगेगा फास्ट, जानें अमेजिंग टिप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों