You Can Translate Chat in Any Language On Whatsapp: व्हाट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया और धमाकेदार फीचर लेकर आया है। व्हाट्सएप पर जल्दी ही ट्रांसलेशन फीचर आने वाला है। इस फीचर की इस वक्त टेस्टिंग चल रही है। इस वक्त यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स को उपलब्ध करवाया गया है। इसके लॉन्च होने के बाद मैसेजिंग काफी आसान हो जाएगी। इससे चैटिंग और भी मजेदार होने वाली है।
इस नए फीचर की मदद से आप अपने डिवाइस पर ही अपने किसी भी भाषा के मैसेज को ट्रांसलेट कर सकते हैं। ये काम आप ऑन डिवाइस कर सकते हैं और इससे आपकी चैट भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। आइए जानें, व्हाट्सएप के नए ट्रांसलेशन फीचर के बारे में...
यह भी देखें- Upskill: इन 5 तरीकों को अपनाकर किसी भी भाषा को सीख सकते हैं आप
व्हाट्सएप यूजर्स को एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड मैसेज की सुविधा देता है। ऐसे में इसका नया ट्रांसलेशन फीचर भी डिवाइस के अंदर ही काम करेगा। खास बात को ये है कि इसके लिए व्हाट्सएप को सर्वस से कनेक्ट करने की भी जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, इस फीचर का आपकी प्राइवेसी पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। उम्मीद है कि जल्दी ही इसे आम यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।
इस फीचर की मदद से यूजर्स ऑटोमैटिक अपने किसी भी भाषा के मैसेज को ट्रांसलेट कर पाएंगे। इसके अलावा, आप अपने किसी भी मैसेज को टैप करके ‘Translate’ के ऑप्शन में जाकर उसे समझ पाएंगे। इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते हैं। इस फीचर पर यूजर्स अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। व्हाट्सएप ने ये भी साफ कर दिया है कि आपका कोई भी मैसेज Meta या किसी थर्ड पार्टी को शेयर नहीं किया जाएगा।
यह विडियो भी देखें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ट्रांसलेशन फीचर चैट वाले सेक्शन (Chat Info) में दिखाई देगा। यहां आपको अलग-अलग भाषाओं के पैक डाउनलोड करने होंगे। इसके साथ ही आप हर चैट ग्रुप के लिए ट्रांसलेशन प्रेफरेंस सेट कर सकते हैं। इस फीचर के एक्टिव होते ही यूजर हिंदी, स्पेनिश, अरबी, रशियन और ब्राजीलियन, पुर्तगाली जैसी भाषाओं में अपने मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे। इसके लिए आपको पैक इंस्टॉल करना होगा।
यह भी देखें- जानिए क्या है भाषिणी ऐप? भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए पीएम मोदी ने किया इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।