How To Port Postpaid Sim To Prepaid In Hindi: हाल में ही भारत सरकार द्वारा यह घोषणा की गई थी कि बहुत भारत में 5G का विस्तार होने वाला है। यानी नेट का स्पीड पहले के मुकाबले तेज हो। लेकिन, कई बार पोस्टपेड नंबर इस्तेमाल करते समय मोबाइल में नेट सही से नहीं चलता हिया या फिर कई बार पोस्टेड का बिल इतना आ जाता है कि व्यक्ति सोच में पड़ जाता है।
ऐसे कई लोग हैं जो पोस्टपेड मोबाइल नंबर को प्रीपेड में ट्रांसफर नहीं करा पाते है, क्योंकि इसके बारे में उन्हें कुछ जानकारी नहीं होता है। कई बार तंग आकार पोस्टेड नंबर को फेंक भी देते हैं।
इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
किसी भी पोस्टेड नंबर को प्रीपेड में ट्रांसफर करना बहुत आसान है, लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-सेम कंपनी में आपको पोस्टेड नंबर को प्रीपेड में ट्रांसफर करना तो आप आसानी से कर सकते हैं।
अगर आप किसी अन्य नेटवर्क से किसी अन्य नेटवर्क पर जाना चाहते हैं तो फिर आपको सर्विस सेंटर जाना हो सकता है, क्योंकि वेरीफाई होने के बाद ही नंबर ट्रांसफर होता है।
कुछ नेटवर्क प्रोवाइडर वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड जैसी कागज मंगाते हैं। ऐसे में डॉक्यूमेंट तैयार रखें। पासपोर्ट साइड फोटो की भी ज़रूरत पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें:क्या आपका स्मार्ट फोन 5G सपोर्ट करता है? इन स्टेप्स से मालूम करें
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:Facebook से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आसान ट्रिक्स
कई बार मोबाइल से नंबर को पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में ट्रांसफर काफी मुश्किल लगता है। ऐसे में नंबर को ट्रांसफर करने के लिए आसपास में मौजूद कंपनी के स्टोर में भी पहुंच सकते हैं। आप जब भी स्टोर पहुंचे तो साथ में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस आदि डाक्यूमेंट्स लेकर ज़रूर पहुंचें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।