
अगर आप जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान में ज्यादा इजाफा होने से परेशान हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। आप कम कीमत के रिचार्ज के लिए BSNL सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको नई सिम लेने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे जियो और एयरटेल से बीएसएनएल में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP) की प्रक्रिया से पोर्ट करा सकते हैं।
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए नंबर पोर्टिंग के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें। आप यहां पर अपने वर्तमान नेटवर्क प्रोवाइडर के डिटेल्स और अन्य जरूरी जानकारी प्रदान करेंगे। पोर्टिंग प्रक्रिया के लिए, आपके सिम और वर्तमान नेटवर्क प्रोवाइडर के बीच कोई आबादी होनी चाहिए। अगर आपका सिम आजादी के अंदर नहीं है, तो पहले अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से उसे रिचार्ज करवाएं।

अपने वर्तमान नेटवर्क से अपने BSNL नंबर पर SMS करें PORT <अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर> इस SMS को 1900 पर भेजें। उदाहरण के लिए PORT 9876****10। रिटर्न एसएमएस पर यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) पाएं। UPC केवल 15 दिनों के लिए वैलिड होता है।
BSNL के सर्विस सेंटर जाएं और वहां आधार कार्ड या अन्य मान्यता प्राप्त आईडी प्रमाणीकरण जमा करें। आपकी फोटो और बायोमेट्रिक डिटेल्स भी ली जा सकती हैं।
पोर्टिंग प्रक्रिया सफल होने पर, आपको नयी BSNL सिम कार्ड दिया जाएगा। इसके लिए आपको अपने डिवाइस में इसे स्विच करना होगा। वहीं, अगर आप जम्मू और कश्मीर में रहते हैं, तो आपको 1900 पर कॉल करना होगा और पोर्टिंग निर्देशों का पालन करना होगा।
इसे भी पढ़ें: घर बैठे पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में कर सकते हैं ट्रांसफर, जानिए कैसे
नई सिम कार्ड को एक्टिवेट करने के बाद, सुनिश्चित करें कि आपकी सभी सेवाएं (जैसे कि कॉलिंग, डेटा, टेक्स्टिंग) ठीक से काम कर रही हैं। किसी भी समस्या के लिए BSNL के ग्राहक सेवा में संपर्क करें और समस्या को हल करने का प्रयास करें।

इसे भी पढ़ें: सिम पोर्ट कराते वक्त इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।