क्या आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करती हैं? क्या आप भी इससे पैसे कैसे कमाने के बारे में सोचती हैं? अगर हां, तो चलिए हम आपको इसके लिए कुछ टिप्स बताते हैं। अक्सर लोगों को लगता है कि यूट्यूब पर कमाई शुरू करने के लिए बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि महंगे कैमरे, लाइटिंग या एडिटिंग सॉफ्टवेयर आदि के इस्तेमाल किए बिना हम यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है। आप बिना एक भी रुपया खर्च किए भी अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कर सकती हैं और उससे अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं। आज के डिजिटल युग में, यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां कोई भी अपनी टैलेंट को दुनिया के सामने ला सकता है और उसे एक आय के स्रोत में बदल सकता है। इसके लिए आपके पास बस एक स्मार्टफोन रखने की जरूरत है। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और कुछ दिलचस्प आइडियाज या क्रिएटिविटी है, तो आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकती हैं। इस लेख में, हम आपको बिना खर्च किए यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताएंगे। साथ ही, कमाई शुरू करने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स भी देंगे। तो, आइए इस पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानते हैं।
यूट्यूब मोनेटाइजेशन क्यों जरूरी है?
यूट्यूब मोनेटाइजेशन इसलिए जरूरी है, ताकि आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के माध्यम से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकें। यह मुख्य रूप से यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) का हिस्सा बनकर ही संभव होता है। एक बार जब आप YPP में शामिल हो जाते हैं, तो यूट्यूब आपको अपने वीडियो पर विज्ञापन चलाने, चैनल मेंबरशिप ऑफर करने और अन्य तरीकों से आय अर्जित करने की अनुमति देना शुरू कर देता है। यूट्यूब पर बिना किसी खर्च के मोनेटाइजेशन शुरू करने के लिए, आपको कुछ योग्यता मानदंडों को पूरा करना होता है।
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करें?
आपके चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए। पिछले 12 महीनों में आपके वीडियो पर 4,000 वैध सार्वजनिक वॉच आवर्स पूरे होने चाहिए। पिछले 90 दिनों में आपके यूट्यूब शॉर्ट्स पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ व्यूज पूरे होने चाहिए। आपके चैनल की स्थिति अच्छी होनी चाहिए और उसे यूट्यूब के सभी मोनेटाइजेशन नीतियों, सामुदायिक दिशानिर्देशों और कॉपीराइट नियमों का पालन करना चाहिए। आपके पास एक Google AdSense अकाउंट होना चाहिए और उसे अपने यूट्यूब चैनल से लिंक करना होगा। यह भुगतान प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें-किसी ऐप की मदद लिए बिना ऐसे करें यूट्यूब वीडियो को अपनी गैलरी में सेव
बिना खर्च यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
क्रिएटिव कंटेंट बनाना शुरू करें- इसके लिए कोई खास विषय चुनना होगा, जिसमें आपकी रुचि हो और जिसके बारे में आपको जानकारी हो। जैसे कुकिंग, गेमिंग, शिक्षा, यात्रा, DIY आदि को चुन सकती हैं। वीडियो बनाने के लिए आपको महंगे कैमरे की जरूरत नहीं है। अपने स्मार्टफोन के कैमरे का उपयोग करके भी आप एचडी क्वालिटी वाले वीडियो रिकॉर्ड कर सकती हैं। अच्छी रोशनी और स्पष्ट ऑडियो का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
मुफ्त एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल- आप यूट्यूब वीडियो में क्रिएटिविटी दिखाने के लिए मुफ्त ऐप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। Kinemaster, InShot, CapCut जैसे कई मुफ्त मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप्स उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं।
आकर्षक थंबनेल और शीर्षक- अपने वीडियो के लिए कैची थंबनेल और ऑप्टिमाइज्ड शीर्षक बनाएं ताकि लोग आपके वीडियो पर क्लिक करें।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO)- अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन और टैग्स में कीवर्ड का उपयोग करें, ताकि लोग सर्च करने पर आपके वीडियो को आसानी से ढूंढ सकें।
दर्शकों से जुड़ने के लिए करें ये काम- आपके वीडियोज पर आए कमेंट्स का जवाब दें। अपने समुदाय टैब पर पोस्ट करें। इसके साथ, आपको अपने व्यू्अर्स के साथ बातचीत करते रहने चाहिए।
इसे भी पढ़ें-Youtube पर 2 घंटे की मूवी देखने में कितना खर्च हो जाता है Internet Data?
सोशल मीडिया पर प्रचार- अपने यूट्यूब वीडियो के लिंक को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकती हैं। इससे आपकी रीच बढ़ेगी और व्यूअर्स भी बढ़ने लगेंगे।
शॉर्ट्स का उपयोग करें- यूट्यूब शॉर्ट्स तेजी से व्यूज और सब्सक्राइबर ला सकते हैं, जिससे आप मोनेटाइजेशन की शर्तों को जल्दी पूरा कर सकते हैं।
लाइव स्ट्रीम करें- नियमित रूप से लाइव स्ट्रीम करें और अपने दर्शकों के साथ जुड़ें। इससे आपको आपके फैंस का अंदाजा लगेगा और आप इस बीच अपने फॉलोअर्स से उनकी चाहत के बारे में भी पूछ सकती हैं, कि वो आगे क्या देखना पसंद करते हैं। साथ ही, आप अपने अपकमिंग पोस्ट से संबंधित कुछ हिंट देकर लोगों के अंदर एक्साइटमेंट जगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-YouTube Shorts बनाने पर कितनी होती है कमाई? जानिए कितने Views पर मिलते हैं पैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों