Instagram पर Reel शेयर करने के लिए नहीं लिखनी होगी कहानी न लगाना कोई टैग, एक क्लिक में रॉकेट स्पीड से Repost होगी वीडियो

Instagram Repost Feature: क्या आपको पता है कि अब आप अपने पसंदीदा इंफ्लुएंसर और अपने दोस्त की वीडियो या रील को बिना किसी तामझाम के तुरंत रि-पोस्ट कर सकते हैं। नीचे लेख में जानिए क्या है इंस्टाग्राम का आया नया रीपोस्ट फीचर-
How do reposts work on Instagram

What is the New Instagram Repost Feature:टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में न केवल हम ऑफिस का काम वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर काम करते हैं। बल्कि मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर पूरा-पूरा दिन बीता देते हैं। वहीं अगर कुछ वीडियो पसंद आ जाए, तो उसे अपनी स्टोरी पर केवल रि-शेयर करते हैं। हालांकि किसी की रील बहुत ज्यादा रिलेट करती हैं और हम उसे अपने पेज पर पोस्ट करना चाहते थे, तो उसे डाउनलोड करके रील पोस्ट करने जैसा पूरा काम करना होता है। लेकिन मेटा ने यूजर्स की इस समस्या का समाधान निकालते हुए री-पोस्ट फीचर अपडेट किया है। अब यूजर केवल एक क्लिक में किसी भी स्टोरी, रील या वीडियो को रीपोस्ट कर सकता है। इस फीचर की खास बात यह है कि आपको किसी भी तरह के टैग, कैप्शन और टेक्स्ट लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप इस फीचर को बिना किसी रूकावट के इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं Repost Feature कैसे काम करता है।

कैसे करें इंस्टाग्राम रीपोस्ट फीचर का इस्तेमाल (How To Use Instagram Repost Feature)

How do reposts work on Instagram

इंस्टाग्राम पर आया नया रीपोस्ट फीचर लॉन्च हुआ। इसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के तुरंत रील पोस्ट कर सकती हैं। नीचे जानिए इस्तेमाल करने का तरीका-

  • रील और वीडियो, जिसे आप रीपोस्ट करना चाहती हैं, उस पर क्लिक करें।
  • इस क्लिक पर टैप करते ही रील या वीडियो तुरंत शेयर हो जाएगी।
  • हालांकि इस पर आपको किसी प्रकार का कोई कैप्शन, टैग या टेक्स्ट लिखने की जरूरत नहीं पडे़गी।

इसे भी पढ़ें-Instagram पर आया नया फीचर, फोटो अपलोड करने से लेकर कमेंट बॉक्स भी दिखेगा कुछ अलग

कैसे चेक करें रि-पोस्ट वीडियो या रील (How to check re-post video or reel)

How to repost IG stories new update

  • रील या वीडियो, जिसे आप रीपोस्ट कर रहे हैं, उसे देखने के लिए अपने अकाउंट पर जाएं।
  • यह पर आपको पोस्ट, रील और सेव ऑप्शन के बीच में एक और ऑप्शन एड हो जाएगा।
  • इस पर क्लिक कर आप देख सकती हैं, कि आप कौन-कौन रील रीपोस्ट की है।

कैसे हटाएं रीपोस्ट वीडियो या रील (How to Delete Repost Video or Reel)

instagram repost feature kya hai

अगर आपने गलती से कोई रील या वीडियो रीपोस्ट कर दी है और इसे हटाना चाहती है, तो इसके लिए आपको कोई ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। केवल आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को अपनाने की जरूरत है-

  • रीपोस्ट हुए वीडियो या रील को हटाने के लिए Repost ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर दिख रही पोस्ट पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद रील पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर रीपोस्ट ऑप्शन पर दोबारा से क्लिक कर दें।
  • इसके बाद वीडियो हट रीपोस्ट से हट जाएगी।

इसे भी पढ़ें-कहीं किसी और ने तो लॉगइन नहीं कर रखा आपका Instagram अकाउंट? मिनटों में पता लगाकर ऐसे करें लॉगआउट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP