नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 जुलाई 2025 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब अपना स्कोरकार्ड cuet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए, छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, फोन नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवल CUET UG परीक्षा पास करना ही किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश की गारंटी नहीं है। यह सिर्फ आपका एक स्कोर है। आइए जानते हैं कि रिजल्ट जारी होने के बाद स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्रों को आगे क्या कदम उठाने होंगे।
CUET UG परीक्षा के माध्यम से देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस परीक्षा के दायरे में आने वाले कुछ प्रमुख विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ, धर्मशाला यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, विश्व भारती, राजस्थान यूनिवर्सिटी, हरियाणा यूनिवर्सिटी, आदि हैं। तो आइए जानते हैं कि रिजल्ट आने के बाद आपको कहां-कहां एडमिशन मिल सकता है? इसके लिए हम खासकर डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से लेकर बीएचयू (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी) तक और अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस के बारे में बताएंगे।
एडमिशन के लिए सिर्फ CUET स्कोर काफी नहीं
छात्रों को यह स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए कि CUET UG परीक्षा में सिर्फ शामिल होना किसी कॉलेज में एडमिशन की गारंटी नहीं है। यह केवल एक प्रवेश परीक्षा स्कोर है। किसी भी विश्वविद्यालय में अंतिम दाखिले के लिए आपको कई अन्य मानदंडों को भी पूरा करना होगा, जिनमें शामिल हैं-
विश्वविद्यालय का पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria): प्रत्येक विश्वविद्यालय के अपने विशिष्ट शैक्षणिक और अन्य पात्रता मानदंड होते हैं।
मेरिट लिस्ट रैंक: CUET स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय अपनी मेरिट लिस्ट जारी करेंगे।
दस्तावेज सत्यापन: आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
मेडिकल फिटनेस: कुछ विश्वविद्यालयों में मेडिकल फिटनेस की भी आवश्यकता हो सकती है।
इंटरव्यू: कुछ विशिष्ट पाठ्यक्रमों या विश्वविद्यालयों में इंटरव्यू भी हो सकता है।
प्रत्येक विश्वविद्यालय की अपनी अलग प्रक्रियाएं और आवश्यकताएं हो सकती हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जिस विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नवीनतम और सटीक जानकारी प्राप्त करें।
DU, JNU से लेकर BHU जैसी टॉप यूनिवर्सिटीज में कैसे मिलेगा एडमिशन?
CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद, अब छात्रों को उस विश्वविद्यालय या कॉलेज में अलग से आवेदन करना होगा जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं।
आवेदन प्रक्रिया: आपको चुने गए कॉलेज या विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
काउंसलिंग प्रक्रिया: आवेदन के बाद आपको काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। यह प्रक्रिया छात्रों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर सीटें आवंटित करती है।
कट-ऑफ का महत्व: यह जरूरी नहीं है कि आपको वही कॉलेज या पाठ्यक्रम मिले जो आप चाहते हैं, क्योंकि अलग-अलग विश्वविद्यालयों और पाठ्यक्रमों के कट-ऑफ भी अलग-अलग होते हैं।
इसे भी पढ़ें-HZ Educate: साइंस की फील्ड में ये 5 कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स हो सकते हैं मालामाल
कट-ऑफ या मेरिट लिस्ट का इंतजार करें
CUET UG रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, अब विश्वविद्यालय और कॉलेज अपनी-अपनी प्रवेश कट-ऑफ या मेरिट लिस्ट जारी करेंगे।
वे दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करेंगे। आवेदन प्राप्त होने के बाद, वे शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ और मेरिट सूची जारी करेंगे। चयनित उम्मीदवारों का दाखिला विश्वविद्यालय के एडमिशन क्राइटेरिया जैसे कि मेरिट लिस्ट में रैंक, मेडिकल फिटनेस, आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन और फीस जमा करने के बाद ही सुनिश्चित होगा।
इसे भी पढ़ें-HZ Educate: ब्राइट फ्यूचर के लिए कैंडिडेट्स के पास जरुर होने चाहिए ये 7 डिजिटल स्किल्स, आप भी जानें
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
विश्वविद्यालय में दाखिला लेते समय आपको निम्नलिखित मूल दस्तावेजों और उनकी फोटोकॉपी की आवश्यकता पड़ेगी।
- कक्षा 10वीं की मूल मार्कशीट और प्रमाणपत्र
- कक्षा 12वीं की मूल मार्कशीट और प्रमाणपत्र
- CUET UG एडमिट कार्ड
- CUET UG आवेदन पत्र की प्रति
- CUET UG स्कोरकार्ड
- पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)
- पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही की)
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र (Transfer Certificate - TC)
- चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate)
- प्रवासन प्रमाणपत्र (Migration Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से हैं)
- आय प्रमाण पत्र (यदि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं)
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेजों की पूरी और सटीक सूची की जांच करें, क्योंकि यह भिन्न हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-HZ Educate: विदेश जाकर करना चाहते हैं Hotel Management Course? इन देशों के ये कॉलेज हो सकते हैं बेहतरीन विकल्प
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों