herzindagi
What  syllabus for DSSSB non teaching vacancy

DSSSB MTS 2024: महिला एवं बाल विकास सहित कुल 567 मल्टी टास्किंग स्टाफ की निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के 567  पदों पर सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद किया जाएगा। DSSSB MTS 2024 की परीक्षा में पहले लिखित, उसके बाद डॉक्यूमेंट और आखिर में मेडिकल टेस्ट आयोजित की जाएगी। 
Editorial
Updated:- 2024-02-11, 08:00 IST

DSSSB MTS Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के 567 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों में की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 8 मार्च है।

इन पदों पर सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद किया जाएगा। DSSSB MTS 2024 की परीक्षा में पहले लिखित, उसके बाद डॉक्यूमेंट और आखिर में मेडिकल टेस्ट आयोजित की जाएगी। सभी स्टेप्स को पास करने वाले अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा।

 What is the last date for DSSSB online form

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के 567 पदों के डिटेल

  • महिला एवं बाल विकास – 194 पद
  • समाज कल्याण – 99 पद
  • प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा – 86 पद
  • प्रधान लेखा कार्यालय – 64 पद
  • विधान सभा सचिवालय – 32 पद
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी – 16 पद
  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड – 13 पद
  • आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय – 13 पद
  • योजना विभाग – 13 पद
  • प्रशिक्षण निदेशालय, यूटीसीएस – 12 पद
  • भूमि एवं भवन विभाग – 7 पद
  • पुरातत्व – 6 पद
  • कानून, न्याय और विधायी मामले – 5 पद
  • लेखा परीक्षा निदेशालय – 4 पद
  • दिल्ली अभिलेखागार – 3 पद

आवेदन करने के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

how to check vacancy details and apply online dsssb mts recruitment

इसे भी पढ़ें: जीवन में तरक्की चाहिए तो पढ़ाई के साथ मस्ती को बेलेंस करने के टिप्स जान लें

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • अब नीचे 'Apply Online' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां, नया पेज खुलेगा, 'Click for New Registration’ पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर कर लें।
  • ऑनलाइन भर्ती आवेदन पत्र पर सभी मांगी गई जानकारी भरें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये है।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं।
  • DSSSB MTS 2024 आवेदन पत्र जमा करने के बाद, फ्यूचर में रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट अपने पास जरूर रख लें।

check vacancy details and apply online dsssb mts recruitment

क्या है चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, अंकगणित और तर्कशक्ति के सवाल होंगे।
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: फीमेल हेल्थ वर्कर पदों के लिए निकली भर्ती , जानें एलिजिबिलिटी और ऐसे करें अप्लाई

DSSSB MTS Recruitment से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू है।
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 8 मार्च, 2024
  • लिखित परीक्षा की तिथि: अनुमानन अप्रैल और मई 2024, इसके सूचित किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए

  • DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • DSSSB हेल्पलाइन नंबर 011-22370237 पर कॉल करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।