Cyber Fraud Alert: कॉल फॉरवर्डिंग फ्रॉड के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और ऐसे में सरकार ने चेतावनी दी है कि गलती से भी इन 3 नंबर को डायल न करें, इससे आपका बैंक अकाउंट हो खाली सकता है। आपने साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) होते सुना होगा, लेकिन अब साइबर फ्रॉड के साथ साथ कॉल फॉरवर्डिंग फ्रॉड (Call Forwarding Fraud) से भी हैकर्स आपका बैंक अकाउंट पल भर में खाली कर सकते हैं। इस मामले पर केंद्र सरकार से सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया है।
हाल ही में, दूरसंचार विभाग (DOT- Department Of Telecommunication) ने एक्स पर एक अलर्ट जारी किया है कि गलती से *401# के बाद किसी अज्ञात मोबाइल नंबर को डायल करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
Beware of Call Forwarding Scam ! @DoT_India is taking Pro-active measures against such malicious calls. Details 👇https://t.co/pllJiAdqJR@AshwiniVaishnaw@devusinh@neerajmittalias@airnewsalerts@DDNewslive@PIB_India@Cyberdostpic.twitter.com/uVHQnTnmAn
— DoT India (@DoT_India) January 11, 2024
क्या है कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम
इस तरह के साइबर ठगी को "कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम" कहा जाता है। इस स्कैम में, साइबर अपराधी आपको एक कॉल करते हैं और आपको पार्सल कैंसल करने या लौटाई गई धनराशि प्राप्त करने के लिए *401# के बाद एक 10-डिजिट नंबर डायल करने के लिए कहते हैं।
"कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम" का मतलब है जब कोई व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर आने वाले कॉल्स को अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करता है, ताकि वह नंबर छुपा सके या आगे किसी प्रकार की छल का इस्तेमाल कर सके।
कैसे होती है कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम
कॉल फॉरवर्ड होने पर ठग आपके नंबर से नया सिम कार्ड खरीद सकता है। सिम कार्ड मिलते ही, ठग आपके बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को प्राप्त कर सकता है। ओटीपी के साथ, ठग आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है।
हालांकि, इसका भी एक और मतलब है जो साइबर फ्रॉड के संदर्भ में हो सकता है, जिसमें किसी सिरियल उदाहरण के तौर पर कौन बनेगा करोड़पति या रियलिटी शो से लॉटरी जीतने का नाम या ब्रांड का इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से लोगों से पैसे जुटाए जा सकते हैं। आमतौर पर, यह एक कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम का हिस्सा होता है, जिसमें लोगों से व्यक्तिगत या आर्थिक जानकारी को चुराने की कोशिश की जाता है।
एक बार जब आप उस नंबर को डायल करते हैं, तो आपके सभी इनकमिंग कॉल उस अज्ञात नंबर पर फॉरवर्ड हो जाती हैं। इस तरह, साइबर अपराधी आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
इसलिए, यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति से कॉल प्राप्त करते हैं जो आपको *401# के बाद किसी अज्ञात नंबर को डायल करने के लिए कहता है, तो कृपया सावधान रहें। उस कॉल को अनदेखा करें या उस व्यक्ति को बताएं कि आप किसी भी नंबर को डायल नहीं करेंगे।
कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम से कैसे बच सकते हैं?
- किसी भी संदिग्ध कॉल को अनदेखा करें।
- अपने बैंक से संपर्क करें और उन्हें बताएं कि आप किसी भी अज्ञात नंबर पर *401# के बाद कॉल नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्या है डिजिटल अरेस्ट? रखें इन बातों का ख्याल वरना आप भी हो सकते हैं शिकार
अगर आपका फोन कॉल फॉरवर्ड हो रहा है, तो आपको तुरंत ये काम कर लेनी चाहिए:
- अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन खोजें।
- कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जा कर अब कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर दें।
अगर आप इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत अपने बैंक और साइबर क्राइम सेल को सूचित करें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों