पंचायत में सचिव बनने के लिए कौन सी देनी पड़ती है परीक्षा? यहां जानें योग्यता सहित सिलेक्शन प्रोसेस से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

अमेजन प्राइम पर हालही में रिलीज हुई पंचायत सीजन-4 को लेकर लोगों का क्रेज बना हुआ है। अगर आपका नाता गांव से हैं, तो यकीनन आपको पंचायत सचिव पद की अहमियत के बारे में जरूर पता होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि सचिव कैसे बनते हैं और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। नीचे विस्तार में पढ़े कि सचिव बनने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है।
Panchayat Secretary government job

अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड पंचायत का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है, जिसकी कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। साथ ही इसके कुछ डॉयलॉग्स तो लोगों के जुबान पर रटे हुए हैं। इस सीरीज में सरकारी कर्मचारी और गांव के लोगों के जीवन के बारे में बेहद करीब से दिखाया गया है। अगर इस वेब सीरीज के मुख्य किरदार के बारे में बात करें, तो वह सचिव जी हैं। सचिव के इलेक्शन के इर्द-गिर्द इस सीरीज की कहानी दिखाई गई है। अगर आप गांव से जुड़े हैं, तो आपको पता होगा कि सचिव पद कितना अहम होता है। बता दें कि सचिव पद राज्य सरकार के अंतर्गत आता है। अगर आप पंचायत में सचिव बनने का सपना देख रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको इस पद से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

पंचायत सचिव कैसे बनते हैं ?

Panchayat Sachiv selection process

देश के हर राज्य में पंचायत सचिव के लिए अलग-अलग भर्ती प्रक्रिया होती है। लेकिन यह राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या लोक सेवा आयोग के माध्यम से किया जाता है। हर राज्य में अलग-अलग सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन सचिव की परीक्षा आयोजित कराता है।

पंचायत सचिव बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

वे कैंडिडेट्स जो सचिव बनना चाहते हैं, बता दें कि उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ राज्यों में सचिव पद के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा या बेसिक नॉलेज की भी जरूरत होती है। अगर बात आयु सीमा की करें, तो न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम सभी राज्यों में अलग-अलग है। हालांकि आमतौर पर अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।

पंचायत सचिव के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

Panchayat Sachiv qualification

पंचायत सचिव की भर्ती के लिए उम्मीदवार को कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है, जिसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन शामिल हैं। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिंदी, मैथ्स, करंट अफेयर्स और ग्रामीण विकास से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-DU से करना चाहती हैं ग्रेजुएशन? तो पहले ही जान लें दिल्ली विश्वविद्यालय में कौन-कौन से कोर्स हैं उपलब्ध

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP