JPSC के जरिए झारखंड सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग में अधिकारी पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पेज पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। बता दें, आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी से ही शुरू हो गई है। इसके तहत कुल 64 सीटों के लिए बहाली निकाली गई है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए है। आइए जानते हैं अप्लाई करने का सही तरीका।
महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली इस वैकेंसी के लिए फॉर्म भराने 27 जनवरी, 2024 से ही शुरु हो गए हैं। वहीं इसकी अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2024 है। जेपीएससी में आवेदन होने वाले सीटों की कुल संख्या 64 हैं, जिसमें सामान्य उम्मीदवारों के लिए 34 रखी गई है। वहीं, एससी कैटेगरी के लिए 02 और एसटी वालों के लिए कुल 21 सीटें तय है। इसके अलावा, बीसी-1 उम्मीदवारों के लिए पदों की संख्या 01 और ईडब्ल्यूएस के लिए कुछ 6 सीटें हैं।
जेपीएससी सीडीपीओ फॉर्म भरने के लिए आप jpsc.gov.in की लिंक पर जा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको यहां रेजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद जरुरी डिटेल्स को भरते हुए आप आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पर क्लिक कर सकती हैं। इससे आपके सामने डायरेक्ट नोटिफिकेशन की पेज ओपन हो जाएगी।
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन की शुल्क 600 रुपये है। वहीं, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति को 150 रुपये का शुल्क देना होगा।(नौकरी बदलने का सोच रही हैं तो करें ये काम)
यह विडियो भी देखें
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2019 तक 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। वहीं, बीसी-II, बीसी-I और एससी/एसटी को आयुसीमा में क्रमशः 2, 3 और 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- फ्री में स्किल बेस्ड कोर्सेज करने के लिए जामिया में कर सकते हैं आवेदन, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई
उम्मीदवारों को महिला एवं बाल विकास पद पर हासिल करने के लिए प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार को फेस करना होगा। इसके प्रीलिम्स एग्जाम में दो पेपर होंगे और प्रत्येक में 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। मेन्स में कुल 3 पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर 100 अंकों के होंगे और अंत में साक्षात्कार होगा, जो केवल 50 अंकों का होगा।(परीक्षा पर चर्चा)
इसे भी पढ़ें- VFX इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं बेहतर करियर, जानें कौन-कौन से फील्ड में कर सकती हैं अप्लाई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।