Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Scheme Online: केन्द्र सरकार देशभर के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चला रही है। इसी तरह से अलग-अलग राज्यों की सरकारें में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। इसी तरह से राजस्थान की होनहार बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश की होनहार बच्चियों को स्कूटी दी जाएगी।
मेधावी छात्राओं को सरकार स्कूटी भी देगी। राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत फ्री स्कूटी दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता शर्तें पूरी करनी जरूरी है। राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत किसे लाभ मिलेगा?
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है?
डूंगरपुर की वीरांगना कालीबाई भील के नाम पर राजस्थान के छात्रों के लिए 'कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना' की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। इस योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाती है। इस योजना के तहत हर साल 30 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की बात कही गई है।
कालीबाई स्कूटी योजना का उद्देश्य
- 9वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं को ज्यादा नंबर लाने के लिए प्रेरित करना।
- लड़कियों की पढ़ाई के लिए माता-पिता को प्रोत्साहित करना।
- उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को प्रेरित करना।
कालीबाई स्कूटी योजना के लाभ
पात्र छात्राओं को इस योजना के तहत स्कूटी के अलावा भी कई तरह के लाभ मिलते हैं। जैसे
- स्कूटी के कागज छात्रा के नाम
- परिवहन का खर्च मिलता है
- एक साल का इंश्योरेंस दिया जाता है
- 5 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मिलता है
- 2 लीटर पेट्रोल
- हेलमेट
कालीबाई स्कूटी योजना की पात्रता
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) से 12वीं पास छात्रा के पास 65% अंक होने चाहिए।
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से 12वीं पास छात्रा न्यूनतम 75% अंक से पास होनी चाहिए।
- रेगुलर स्कूल से 12वीं की हो।
- राजस्थान के किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री की हो।
- छात्रा के माता-पिता की वार्षिक कमाई 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कालीबाई स्कूटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- कालीबाई स्कूटी योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें।
- होम पेज पर आपको Registration/Login का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
- अब अपनी SSO ID के जरिए लॉगइन करें।
- अब अपना user id और password डालें। आवेदन फॉर्म खुलेगा, उसमें अपनी सारी जानकारी दर्ज करें।
- दस्तावेजों के साथ Submit के बटन पर क्लिक करें।
यह भी देखें- फ्री स्कूटी पाने के लिए तुरंत करें इस स्कीम में अप्लाई, वरना हो जाएगी देर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: shutterstock/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों