अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहती हैं और अपने सपने को पूरा करना चाहती हैं तो आपको बता दें कि शिक्षक के पदों पर ओडिशा के स्कूलों में भर्ती चल रही हैं। ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जूनियर शिक्षकों के पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें आप अप्लाई कर सकती हैं।
इन पदों पर कौन अप्लाई कर सकता है?
अगर आप ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जूनियर शिक्षकों के पदों पर अप्लाई करना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें)
ओडिशा शिक्षक भर्ती के लिए लास्ट डेट 10 अक्टूबर है। कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 की शिक्षण नौकरियों के लिए आप आवेदन कर सकती हैं।
इसके लिए आपको कंप्यूटर आधारित परीक्षण देना होगा।(कॉलेज की ये डिग्रियां आपको दिला सकती हैं सबसे ज्यादा सैलरी)
जूनियर शिक्षक पदों के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष के बीच होनी है। अप्लाई करने वालों को कक्षा 12 या समकक्ष में 50 प्रतिशत अंक और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या प्रारंभिक शिक्षा में चार साल का डिप्लोमा होना चाहिए या शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिएइसे जरूर पढ़ें:Jobs: इन कंपनियों में होती है हर महीने हायरिंग, ऐसे करें अप्लाई
कैसे करें इन पदों पर अप्लाई?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)
फिर आपको पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा। इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। फिर आपको फॉर्म की भरें और सबमिट करें। इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रखें।इसे जरूर पढ़ें:इंटरव्यू कोचिंग से मिलते हैं ये बेमिसाल फायदे, जानें
इस तरह से आप आसानी से पदों पर अप्लाई कर सकती हैं और सरकारी टीचर बन सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों