भारत सरकार के इस मंत्रालय में इंटर्नशिप करने पर मिलेंगे आपको 20 हजार रुपये

अगर आप इंटर्नशिप करके पैसे कमाना चाहती हैं तो आप भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में इंटर्नशिप करके 20 हजार रुपये कमा सकती हैं। चलिए जानते हैं कि इसमें अप्लाई कैसे किया जाता है। 

benefits of ministry of women and child development internship in hindi
benefits of ministry of women and child development internship in hindi

भारत सरकार की ओर से महिलाओं को कई सरकारी जॉब्स और इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिला छात्रों, स्कॉलर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं और टीचर्स के लिए इंटर्नशिप लेकर आया है।

इस इंटर्नशिप में आपको अपनी प्रतिभा का पता चलने के साथ-साथ मंत्रालय की योजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा। इस इंटर्नशिप को सरकार ने एक साल में एक महीना और दो महीने के लिए रखा है। इसके लिए इंटर्न के पास ऑप्शन होगा कि वह अपने फॉर्म को जमा करते वक्त दोनों में से कोई एक समय की इंटर्नशिप को सेलेक्ट कर सकते हैं। इंटर्नशिप के हर बैच में 10 लोगों को ही सेलेक्ट किया जाएगा।

क्या होता है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

what is ministry of women and child development internship

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में इंटर्नशिप करने के लिए सिर्फ छात्राएं, महिला स्कॉलर्स, महिला सामाजिक कार्यकर्ता और महिला टीचर्स अप्लाई कर सकती हैं।

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का किसी भी यूनिवर्सिटी, एकेडमिक इंस्टीट्यूशन से जुड़ा हुआ होना जरूरी है और इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने वाली इंटर्न नॉन टीयर-1 शहर यानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे टियर-1 शहर से होने चाहिए।

कैसे करें इंटर्नशिप के लिए अप्लाई?

आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और अपने फॉर्म में सारी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा। ध्यान रखें कि जानकारी भरते समय किसी प्रकार की गलती ना हो। एप्लिकेशन फॉर्म को आप ऑनलाइन हर महीने की पहली तारीख को सबमिट कर सकती हैं। आपको बता दें कि इस इंटर्नशिप के लिए एप्लिकेशन छह महीने एडवांस में सबमिट किए जाते हैं। इंटर्नशिप करने के लिए आपकी उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इंटर्नशिप के लिए सेलेक्ट होने के बाद आपको 20,000 रुपये प्रति माह की राशि दी जाएगी।

इसे भी पढ़े -भारत सरकार भी करवाती है पेड इंटर्नशिप, इन जगहों पर करना होता है आवेदन

आप इस इंटर्नशिप में अप्लाई करके आसानी से अच्छे पैसे कमा सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP